BIG NEWS: मंदसौर के तीन थानों की पुलिस, और इस गांव में ताबिश, फिर सर्च ऑपरेशन, तलवार सहित ये हथियार बरामद, इनके खिलाफ FIR भी, पढ़े खबर

इनके खिलाफ FIR भी, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर के तीन थानों की पुलिस, और इस गांव में ताबिश, फिर सर्च ऑपरेशन, तलवार सहित ये हथियार बरामद, इनके खिलाफ FIR भी, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा मध्य प्रदेश शासन की गौवंश तस्करों एवं अवैध हथियारों के विरुद्द चलाई जा रही मुहिम के तहत गौवंश तस्करों व अवैध हथियारों पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी, एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में मन्दसौर अनुभाग के तीनों थानो थाना वायडी नगर प्रभारी निरीक्षक श्री संदीप सिंह मंगोलिया, कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठौड, नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी के कुशल नेतृत्व में थानों की टीम गठीत की।

जिसके बाद ग्राम मुल्तानपुरा में गौवंश की अवैध तस्करी करने वालो तस्करों एवं लिस्टेड गुण्डे बदमाशो के घर दबीश देते हुए कार्यवाही की। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो तलवार एवं धारदार छुर्रे जप्त कर आरोपियों के विरुध्द आर्मस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया।