BIG NEWS : कचनारा चौकी पुलिस को मिली सुचना, तो इस मैदान में दी दबिश, फिर इस अवैध खेल का भंडाफोड़, कई आरोपी पकड़ाएं, हजारों रूपए के साथ उपकरण भी जप्त, पढ़े खबर

कचनारा चौकी पुलिस को मिली सुचना

BIG NEWS : कचनारा चौकी पुलिस को मिली सुचना, तो इस मैदान में दी दबिश, फिर इस अवैध खेल का भंडाफोड़, कई आरोपी पकड़ाएं, हजारों रूपए के साथ उपकरण भी जप्त, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में जुआ व सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देशो के पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में दलौदा थाने की कचनारा चौकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिंह व टीम द्वारा 06 जुआरियो को जुआ खेलते पकड़कर उनके कब्जे से 52 ताश पत्ते, चार ताश की गड्डीया व 55 हजार 640 रुपये जप्त किये।

जानकारी के अनुसार, रविवार को कचनारा चौकी में पदस्थ प्रआर गोपाल सिंह झाला को सूचना प्राप्त हुई कि, पुराने हाई स्कुल के पास मेला ग्राउण्ड मे 5 से 6 लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मेला ग्राउण्ड में दबिश दी, तो यहां 5 से 6 लोग बैठे हुए ताश पत्ती जुआ खेलते दिखे। वह पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें हिकमत अमली से पकड़ा। फिर आरोपियों के कब्जे से मिले ताश पत्ती व कुल 55 हजार 640 रुपये नगदी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 310/24 धारा- 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने इब्राहिम पिता छोटेलाल पठान (54) निवासी पानपुरिया मोहल्ला सीतामऊ, नन्दकिशोर पिता कारुराम पाटीदार निवासी रोला जिला रतलाम, शकिल पिता आबिद खान (38) निवासी पानपुरिया मोहल्ला सीतामऊ जिला मंदसौर, सलीम पिता अब्दुल हमीद जाति शेख (46) निवासी कालुखेडा चौराहा ढोढर, जिला रतलाम, राकेश पिता फकिरचंद जैन (42) निवासी गौशाला के पास रिंगनोद जिला रतलाम और सब्दर पिता अजीज लखारा (42) निवासी वेदनाथ गली वार्ड क्रमांक 10 सीतामऊ को गिरफ्तार किया। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही के दौरान दलौदा थाना प्रभारी बलदेव कुमार सिहं चौधरी, चौकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिंह, सउनि नरेंद्र मकवाना, प्रआऱ प्रफुल्ल सिसोदिया, गोपाल सिंह झाला, सैनिक यशपाल सिंह और सैनिक धारा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।