BIG BREAKING: मंदसौर से पावागढ़ जाता परिवार, सामने से मौत बनकर आया ट्रॉला, कार को दूर तक घसीटा, पत्नी की मौके पर, तो पति की यहां मौत, दो मासूम बच्चियां अस्पताल में...! पढ़े ये खबर

मंदसौर से पावागढ़ जाता परिवार, सामने से मौत बनकर आया ट्रॉला, कार को दूर तक घसीटा, पत्नी की मौके पर, तो पति की यहां मौत, दो मासूम बच्चियां अस्पताल में...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: मंदसौर से पावागढ़ जाता परिवार, सामने से मौत बनकर आया ट्रॉला, कार को दूर तक घसीटा, पत्नी की मौके पर, तो पति की यहां मौत, दो मासूम बच्चियां अस्पताल में...! पढ़े ये खबर

डेस्क। खमेरा थाना क्षेत्र में छतरी पाड़ा के समीप होकर गुजरते हाईवे क्रमांक- NH-56 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार को सामने से आ रहे ट्रॉले ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रॉला कार को करीब 50 फीट तक घसीटता ले गया। बाद में कार हाइवे के किनारे 5 फीट गहरे गड्‌ढ़े में जा गिरी, जहां कार सवार दंपती की मौत हो गई। धमाके के बीच समीपतवर्ती लोग दहशत में आ गए। लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। 

साथ ही लोगों ने कार में फंसे मन्दसौर निवासी हिमांशु शर्मा (47), पत्नी दीपिका शर्मा (40) व 16 साल की बेटी वेदिका और 7 वर्षीय दृष्टि को निकाला। दुर्घटना में दीपिका कार के बोनेट में बुरी तरह से फंस गई, जिसे मशक्कत के बाद पुलिस और लोगों ने बाहर निकाला, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल हिमांशु को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। गंभीर घायल बच्चियों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

कार के परखच्चे उड़े, नंबर से हुई पहचान- 

ट्रॉले की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, इत्तफाक से पुलिस के हाथ में कार की नंबर प्लेट लगी। जिससे घायल परिवार की पहचान संभव हुई। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग यहां महात्मा गांधी जिला अस्पताल पहुंचे। इधर, रात में ही पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद लेकर कार को खाई से निकलवाया और थाने तक पहुंचाया।

अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हुआ ड्राइवर- 

घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रोला चालक मौके से भाग गया। घटना स्थल से पुलिस को ट्रॉले की नंबर प्लेट भी मिली। इसके आधार से पुलिस आरोपी ट्रॉला चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एक सप्ताह में इस रोड पर रात के अंधेरे में लगातार तीसरी वारदात हुई है।