BIG NEWS : नीमच सिटी क्षेत्र में मामूली बात पर विवाद, फिर तलवारबाजी की घटना, जब हरकत में आई पुलिस, तो धारा गए चार युवक, आखिर इन्होंने क्यों की थी हत्या की कोशिश, पढ़े खबर
नीमच सिटी क्षेत्र में मामूली बात पर विवाद

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के कुशल नेतृत्व में सिटी पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 28.04.2025 को फरियादी विजय नाथ पिता रमेश नाथ योगी (18) वर्ष निवासी रावणरुण्डी द्वारा थाना नीमच सिटी पर आकर रिपोर्ट की गई कि मैं रावण रुण्डी रहता हुँ फर्नीचर बनाने का काम करता हुँ। मेरा बङा भाई महेश नाथ जो करीबन 3.00 बजे मै अपने दोस्त समीर के साथ मोटर सायकल से काल भेरव मन्दिर दर्शन करने जा रहे थे। सामने से आजम अपने दोस्तो के साथ दो तीन बाईकों से आ रहे थें, आजम ने अपनी बाईक से मेरी मोटर सायकल में कट मारा और माँ बहन की अश्लील नंगी नंगी गालीयाँ दी और बोलता है शाम को मिल तु देखता हुँ।
फिर शाम 7.30 बजे करीबन जुन्नु, कालु ,अयाज उर्फ टंट्या और समीर राजीनामा की बात करने आये तो मैं और मेरा बङा भाई महेश, मेरा दोस्त समीर ने बात की हमने बोला कि अब गाली मत देना तो ये बोले की तेरे को देखता हुँ। फिर करीबन 9 बजे मैं व मेरा दोस्त समीर दोनों काल भेरव मन्दिर पर बैठे थे। तभी कालु पिता सलीम खान उर्फ चुम्मा, समीर, जुन्नु, अयाज उर्फ टंट्या पिता सलीम खान उर्फ चुम्मा और इनके साथ अन्य लोग एक मत होकर आये माँ बहन की अश्लील नंगी नंगी गालीयाँ देने लगे जो सुनने में बुरी लगी। अयाज उर्फ टंट्या और समीर के हाथ में तलवार लिये थे।
फिर मैने भय्या महेश को फोन करके बुलाया तो अयाज उर्फ टंट्या और समीर ने मेरे भय्या महेश के उपर तलवार से प्राण घातक हमला किया जो मेरे भय्या ने हाथ उपर किया तो बाँयें हाथ की कलाई में गहरी चोंट लगी और बाँयें कन्धें में तलवार की चोट लगी और मुझे चमड़े के बेल्ट से मारा जो मेरे पीठ में लगी और मेरे दोस्त समीर को भी पीठ में बेल्ट से मारा और माँ बहन की गालीयाँ बकते बोले की आज के बाद मिले तो जान से खत्म कर देगें और फिर वहाँ से चले गये मौके पर कालु पिता लालानाथ व ललीत पिता जगदीश नाथ थे जिन्होनें बीच बचाव किया व घटना देखी है।
उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रं. 210/25 धारा- 109, 296, 351 (3), 191 (2), 191 (3), 190 बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा थाना प्रभारी नीमच सिटी को घटना कारित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल टीमें बनाकर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस टीमों द्वारा घटना दिनांक से ही फरार आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर मामूर कर लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरुप 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीमों को सफलता मिली अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अयाज उर्फ टंटीया पिता सलीम उर्फ चुम्मा खान मुस (23) निवासी माधवगंज मौहल्ला, जुनैद उर्फ जुन्नु पिता नवाब खान (18) निवासी सदर, समीर उर्फ पवन पिता अय्युब मेवाती मुसलमान (22) निवासी सदर और इमरान उर्फ गोलु पिता अली हुसैन अब्बासी मुसलमान (23) निवासी सदर को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय कार्य- इस कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।