BIG NEWS : डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे ने अपनाया गांधीवादी तरीका, गंदगी करने व अतिक्रमण फैलाने वालों को पहनाई माला, CMO के साथ प्रमुख चौराहा का किया निरीक्षण, पढ़े खबर

डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे ने अपनाया गांधीवादी तरीका

BIG NEWS : डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे ने अपनाया गांधीवादी तरीका, गंदगी करने व अतिक्रमण फैलाने वालों को पहनाई माला, CMO के साथ प्रमुख चौराहा का किया निरीक्षण, पढ़े खबर

नीमच। बार-बार समझाइश देने व चालानी कार्यवाही के बाद भी आप लोग दुकानों के बाहर गंदगी व अतिक्रमण फैलाकर शहर की सुंदरता को दाग लगा रहे हैं, उसके लिए हम फूलमाला पहनाकर आपको सम्‍मानित कर रहे हैं, ताकि आप शर्मिंदा हो और आपको एहसास हो कि आप स्‍वच्‍छता अभियान में कैसा सहयोग कर रहे है। यह बात डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे व मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्‍ठ ने गांधीगिरी के रूप में दुकानों के बाहर गंदगी व अतिक्रमण फैलाने वालों को फूलमाला पहनाते हुए कही। 

धार्वे ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर शुक्रवार को नपा सीएमओ वशिष्‍ठ के साथ दुकानों के बाहर अतिक्रमण व गंदगी से डेंजर झोन बनते जा रहे प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया व विगत 10 दिनों से बार-बार समझाइश व चालानी कार्यवाही के बावजूद 'हम नहीं सुधरेंगे' की तर्ज पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों को फूलमाला पहनाकर व हाथ जोड़कर शर्मिंदा किया। इस दौरान प्रभारी राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दिनेश टांक, स्‍वच्‍छता निरीक्षक श्री अविनाश घेंघट भी साथ थे।

डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे ने नपा सीएमओ वशिष्‍ठ सहित नपा अमले के साथ शुक्रवार को फव्‍वारा चौक स्थित फूलमाला व्‍यवसाई, नाश्‍ते के ठेलों, बारादरी के बाहर स्थित नाश्‍ते की दुकानों, फ्रुट मार्केट चौराहा स्थित फुट व्‍यवसाई की दुकान व टीवीएस शोरूम चौराहा स्थित नीलकमल नाश्‍ता कार्नर पर पहुंचकर दुकानदारों को पुष्‍पमाला पहनाई व हाथ जोड़कर विनती की कि हम आप लोगों को बार-बाहर समझाकर थक चुके है, और बस अब यह आखिरी उपाय है। अब इसके बाद हम न तो समझाएंगे और न किसी की सुनेंगे। अब सीधे प्रमुख चौराहों व प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण से मुक्‍त किया जाएगा।

इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे ने कहा कि, स्‍वच्‍छता को लेकर हमारा 'कान्‍सेप्‍ट' है कि दुकानों व घरों से निकलने वाला कचरा सड़क व नाली में न जाते हुए उनके वहां डस्‍टबिन में एकत्रित होकर कचरा गाड़ी में और कचरा गाड़ी से सीधे ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचे और दुकानों के बाहर अस्‍थायी अतिक्रमण न हो, ताकि स्‍वच्‍छता बनी रहे और आवागमन बाधित न हो। किंतु बार-बार समझाइश के बाद भी जब कुछ दुकानदार नहीं मान रहे है और गंदगी के साथ ही दुकान के बाहर अस्‍थायी अतिक्रमण कर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं, जिसके चलते पहले भी दुर्घटना हो चुकी है। ऐसी स्थिति में आज पुष्‍पमाला पहनाकर व हाथ जोड़कर दुकानदारों से आखरी बार निवेदन कर रहे हैं। 

इसके बाद अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ वशिष्‍ठ ने सभी व्‍यवसाइयों व शहर के नागरिकों से अपील की है कि कचरा सड़क पर व नाली में न फेंकते हुए अपने यहां डस्‍टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में ही डालें। साथ ही दुकानों के बाहर अस्‍थायी अतिक्रमण न करें ताकि हमारा शहर स्‍वच्‍छ व सुंदर दिखाई पड़े और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में नीमच शहर भी अच्‍छी पायदान हांसिल कर सके। शहर के नागरिकों के सहयोग से ही हम शहर को स्‍वच्‍छ व सुंदर बनाकर स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में अच्‍छी पायदान दिला सकेंगे।