NEWS: रतनगढ़ के शासकीय स्कूल पहुंचे पहाड़िया, बच्चों को वितरित किये निःशुल्क गणवेश, कब से शुरू किया ये सरहानीय कार्य, पढ़े ये खबर

रतनगढ़ के शासकीय स्कूल पहुंचे पहाड़िया, बच्चों को वितरित किये निःशुल्क गणवेश, कब से शुरू किया ये सरहानीय कार्य, पढ़े ये खबर

NEWS: रतनगढ़ के शासकीय स्कूल पहुंचे पहाड़िया, बच्चों को वितरित किये निःशुल्क गणवेश, कब से शुरू किया ये सरहानीय कार्य, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

रतनगढ़। समाजसेवी सुनील सुनील कुमार पिता शिवलाल पहाड़िया निवासी बेगूं राजस्थान वालों की और से अपने भाई स्वर्गीय कैलाशचंद्र पहाड़िया की स्मृति में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बधावा शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा व आंगनवाड़ी बधावा के गरीब एवं आदिवासी बच्चों को निशुल्क गणवेश वितरण की। यह कार्य उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके मामा बालकृष्ण सोलंकी द्वारा लगभग 55 बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरण कर किया। 

इस मोके पर शिक्षक बाबूलाल रेगर, बंशीलाल सोनी, बाबूलाल गुर्जर, श्रीमती सुमित्रा रेगर आंगनवाड़ी सहायिका भी उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि, पहाड़िया राजस्थान के निवासी होने के बाद भी एम.पी. के स्कूलों में प्रतिवर्ष ऊनी वस्त्र और गणवेश का निःशुल्क वितरण करते रहे हैं। इस पुनीत कार्य के लिए शा.प्रा.वि. रुघनाथपुरा के संस्था प्रधान रामेश्वरलाल धाकड़ और शा.प्रा.वि.बधावा के संस्था प्रधान बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दिल से बधाई एवं बहुत-बहुत आत्मीय आभार प्रकट करती है।