BIG NEWS : आगे पायलेटिंग करती स्कॉर्पियों, पीछे लक्जरी कार में भरा नशा, सुचना पर दलौदा पुलिस ने घेरा, फिर तलाशी में स्मगलिंग का भंडाफोड़, मादक पदार्थ की बड़ी खैप जप्त, मंदसौर के भवानीसिंह सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
आगे पायलेटिंग करती स्कॉर्पियों
मंदसौर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रदेश में चलाएं जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी बलदेव कुमार सिंह चौधरी व टीम द्वारा तीन तस्करों से 173 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय एक XUV 500 वाहन गाडी व पायलेटींग में चल रही एक स्कार्पियो कार को जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दलौदा थाने पर पदस्थ सउनि नरेंद्र मकवाना को मुखबीर ने सूचना दी कि, मदंसौर तरफ से सफेद रंग की एक XUV-500 कार क्रमांक- GJ.05.JB.8866 में बैठे दो व्यक्ति कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर दलोदा होते हुए गुजरात तरफ जाने वाले है। XUV कार के आगे पायलेटिंग में गांव मुंदड़ी का भवानसिहं पिता प्रेमसिहं सौधिया राजपुत अपनी काले रंग की स्कॉर्पियों क्रमांक- MP.14.ZD.1871 से चल रहा है।
सुचना पर तत्काल गठीत टीम द्वारा नीमच-महु हाईवे रोड़ पर कचनारा में नाकाबंदी की गई, तभी मंदसौर तरफ से काले रंग की एक स्कार्पियो क्रमांक- MP.14.ZD.1871 आती दिखी। जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका। चालक ने पूछताछ में अपना नाम भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह सौधिंया (54) निवासी मुंदडी थाना वायडी नगर होना बताया। फिर स्कार्पियो के पीछे सफेद रंग की एक XUV कार क्रमांक- GJ.05.JB.8866 आती दिखी। जिसे भी रोका।
दोनों कार को साईड में लेकर पूछताछ में XUV चालक में अपना नाम नरपत सिंह बताया व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मगसिंह पिता भंवरसिंह उम्र 24 साल निवासी गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेर का होना बताया। जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए उनके कब्जे वाली कार की तलाशी लेने पर उसमे 09 सफेद रंग के प्लास्टीक के कट्टों में भरा कुल 173 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उक्त जप्त शुदा डोडाचुरा के संबंध में जब पुछताछ की गई, मुंदडी निवासी भवानी सिंह ने अपनी स्कार्पियो से डोडाचुरा भरकर मुंदडी गांव के बाहर एक्सयुवी कार में डोडाचुरा भरना बताया। फिर ढोढर टोल पार करवाने तक पायलेटींग करने की कहां। आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भवानीसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे वाली कार को जप्त किया। कार्यवाही के बाद दलौदा थाने पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 93/2024 धारा- 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया। भवानी सिंह से डोडाचुरा लाने के संबंध मे पुछताछ जारी है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने नरपत सिंह पिता उदयसिंह चौहान (30), मगसिंह पिता भंवरसिंह (24) निवासी गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेर, भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह सौधिंया (54) निवासी मुंदडी थाना वायडी नगर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी बलदेवकुमार सिंह चौधरी, सउनि नरेंद्र मकवाना, अजय चौहान, प्रआर शैलेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, प्रफुल्ल सिसोदिया, राकेश शर्मा, आरक्षक सागर शर्मा, भुपेंद्र शिकारी, सागर शर्मा, आर. चालक मुकेश नैन और सैनिक यशपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।