BIG NEWS: आदतन बदमाश चढ़ा नारायणगढ़ पुलिस के हत्थे, इस बार देशी पिस्टल के साथ धराया, यहां घेराबंदी करने के बाद खाकी को मिली सफलता, पढ़े ये खबर
आदतन बदमाश चढ़ा नारायणगढ़ पुलिस के हत्थे
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन, एएसपी गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में, नारायणगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए बालाजी मंदिर के पास बादरी फन्टा से आरोपी सद्दाम पिता लाल मोहम्मद पठान (32) निवासी नई आबादी बूढ़ा के कब्जे से 2 देशी पिस्टल मय मैग्जीन मय 2 जिंदा राउंड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नारायणगढ़ थाने पर बुढा तरफ से अवैध हथियार लेकर बादरी फंटे होते हुए पिपलियामण्डी तरफ जाने के संबंध में मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल तत्परता से कार्यवाही कर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसेादिया के द्वारा थाने के कुशल अधिकारी/कर्मचारियों की टीम गठित कर बादरी फन्टा, बालाजी मन्दिर के पास पहुंचकर घेराबंदी हेतु कार्यकुशलता एवं दक्षता के आधार पर नाकाबंदी कर संदेही व्यक्ति को घेराबन्दी कर बमुश्किल पकड़ा, जिसने अपना नाम सद्दाम पिता लाल मोहम्मद पठान (32) निवासी नई आबादी बुढा का होना बताया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो देशी पिस्टल जिसमें एक 32 बोर की हल्के काले रंग की देशी पिस्टल जिस पर कथ्थई रंग के प्लास्टिक के बट पर पितल का स्टार बना हुआ है। जिसकी मेग्जीन के अन्दर दो .32 बोर के जिन्दा कारतूस मिले एवं एक सिल्वर रंग की .32 बोर की देशी पिस्टल मिली। आरोपी सद्दाम पठान के आधिपत्य से मिली उक्त 2 पिस्टल व 2 जिन्दा राउण्ड को रखने के संबंध मे लायसेन्स, परमीट अथवा कोई वैध अनुज्ञप्ति के बारे मे पूछते सद्दाम द्वारा कोई लायसेंस नही होने पर आरोपी को मौके पर ही गिर. कर समस्त वैधानिक कार्यवाही विधीवतद्य सम्पादित कर जप्तशुदा अवेध हथियार व आरोपी के साथ थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 332/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार शुदा आरोपी-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सद्दाम पिता लाल मोहम्मद पठान (32) निवासी नई आबादी बुढा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड-
नारायणगढ 370/2014 25 आर्म्स एक्ट, नारायणगढ 238/2015, 25,27 आर्म्स एक्ट, नारायणगढ 362/2015 25 आर्म्स एक्ट, पिपलियामंडी 322/2016, 8/15,25,29 एनडीपीएस, नई आबादी मंदसौर 65/2022, 25,27 आर्म्स एक्ट, नारायणगढ 332/2023, 25,27 आर्म्स एक्ट
जप्तशुद मश्रुका 01. 02 देशी पिस्टल मय मैग्जीन मय 02 जिंदा राउण्ड के किमती 20400 रुपये एवं 01 काले रंग का real me NARZO एन्ड्रोइड मोबाईल फोन ।
सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम-
उक्त सराहनीय कार्य में जितेन्द्र सिसोदिया, उनि मनोज गर्ग, उनि संजय प्रताप सिंह, आरक्षक कन्हैयालाल गुर्जर, आर नरेन्द्र बुनकर, चालक पदीप सिंह सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही।