BIG NEWS: पूछताछ में तस्कर ने उगला राज, अब माल व पिस्टल देने वाला मंदसौर जिले का ईनामी इशाक चढ़ा हत्थे, मामला जीरन पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध मादक प्रदार्थ का, पढ़े खबर
पूछताछ में तस्कर ने उगला राज, अब माल व पिस्टल देने वाला मंदसौर जिले का ईनामी इशाक चढ़ा हत्थे, मामला जीरन पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध मादक प्रदार्थ का, पढ़े खबर
नीमच। जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सतत चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी यौगेन्द्रसिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते अवैध मादक पदार्थ मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे एक ईनामी बदमाश को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29.05.2021 को जीरन पुलिस ने हर्कियाखाल फाटक के पास ग्राम कचोली रोड से आरोपी गोविंद पंवार को ट्रैक्टर की ट्राली में खाद के नीचे छिपाकर ले जा रहे 45 प्लास्टिक के बोरों में भरा हुआ कुल 09 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ गिरफ्तार किया था।
जहां पूछताछ में एक अन्य आरोपी इशाक पिता अशरफ खां 35 साल निवासी ग्राम बंडपिपलिया थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर की संलिप्तता पाई जाने से आरोपी बनाया गया था। जो लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। जिसे जीरन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाह सउनि. रामपालसिंह राठौड, प्रआ. प्रणव तिवारी, प्रदीप शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, खलील खान, श्यामनारायण पांडे, आर. राजाराम जाट, विक्रमसिंह, विवेक धनगर, लोकेन्द्र आर्य, विक्रम धनगर, धर्मेन्द्रसिंह, गोपाल पाटीदार, पंकज कुमावत के द्वारा की गई।