BIG REPORT: देर रात का समय, और महू-नीमच हाईवे, कार और तूफान की जोरदार भिड़ंत, एक में चित्तोड़, तो दुसरे वाहन में रतलाम जिले के लोग, एक महिला की मौत और कई घायल, रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, पढ़े ये खबर

देर रात का समय, और महू-नीमच हाईवे, कार और तूफान की जोरदार भिड़ंत, एक में चित्तोड़, तो दुसरे वाहन में रतलाम जिले के लोग, एक महिला की मौत और कई घायल, रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, पढ़े ये खबर

BIG REPORT: देर रात का समय, और महू-नीमच हाईवे, कार और तूफान की जोरदार भिड़ंत, एक में चित्तोड़, तो दुसरे वाहन में रतलाम जिले के लोग, एक महिला की मौत और कई घायल, रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेन्द्र राठौर

नीमच/मंदसौर। महू-नीमच हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घटना में कई लोग घायल हुए, जिनका उपचार मंदसौर जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक युवती की मौत हो गई। घटनाक्रम शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि का महू-नीमच हाईवे स्थित ग्राम बोतलगंज के समीप का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार कार क्रमांक- आरजे.09.सीबी.9929 नीमच से मंदसौर की और जा रही थी। उसी दौरान ग्राम बोतलगंज के समीप कार का संतुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर पर चढ़ती हुई दुसरी और रोड़ पर पहुंच गई, इसी दौरान मंदसौर से नीमच की और आ रही तुफान क्रमांक- एमपी.44.बीसी.0907 से कार की जोरदार टक्कर हो गई। 

बताया जा रहा है कि, इस भीषण हादसे में कुल 11 लोग घायल हो गए, इनमे 6 की हालत गंभीर है। जिनमे से तीन चित्तौड़गढ़ और 8 रतलाम जिले के निवासी है। वहीं चित्तौड़गढ़ निवासी घायलों में से 25 वर्षीय महिला पायल पति करण की रतलाम जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही पिपलियामंडी पुलिस और टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद वाहन में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। और सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का उपचार अभी जारी है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। 

यह घायल- 

इस घटना में मोहसिन (22) निवासी ग्राम अरनिया मंदसौर, नागेश (28), जय (22) निवासी रतलाम, करण (26) निवासी चित्तौड़गढ़, बबीता पति बाबूलाल (33) निवासी रतलाम, बबली पिता राहुल (30) रतलाम, गोविंद पिता रामचंद्र (45) निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान, सूरज पिता तुलाराम (30) निवासी रतलाम, रोशनी पिता कैलाश (30) रतलाम और बादल (25) निवासी रतलाम घायल हुए है। वहीं पायल पति करण (25) की उपचार के दौरान रतलाम जिला अस्पताल में मौत हो गई है।