NEWS: हर्षिता अवाना ने इस फिल्ड में हासिल किया गोल्ड मैडल, किया भव्य स्वागत, आखिर क्यों नागदा शहर की शान है बेटियां, पढ़े ये खबर
हर्षिता अवाना ने इस फिल्ड में हासिल किया गोल्ड मैडल, किया भव्य स्वागत, आखिर क्यों नागदा शहर की शान है बेटियां, पढ़े ये खबर
नागदा। नगर की बेटी हर्षिता अवाना (छोटू) ने बड़ौदा आई टी एम वोकेशनल यूनिवर्सिटी मेडिकल लैब टेक्नीशियन में गोल्ड मेडल व डिग्री में फर्स्ट रैंक बनाकर हमारे नागदा नगर का नाम रोशन किया। अवाना परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाओं के साथ हमारे छोटू के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। महाकाल से प्रार्थना है कि, वह ऐसे ही हमेशा अपने कार्य क्षेत्र में ऊंचाइयों की, और अग्रसर रहें, और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें
आर्चीअग्रवाल नागदा नगर की बेटी है। नगर की आर्ची अग्रवाल ने पिछले वर्ष 2021 में दिसंबर माह में आयोजित खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर अपने नागदा एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया। जिसके लिए उन्हें खेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पहले आर्ची अग्रवाल द्वारा 2019 में शतरंज में प्रदेश स्तर पर बाजी मारी है।
यहीं नहीं 2017 में वाद विवाद में तो महारथ हासिल की थी, जिसमे इन्होंने बाल रंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। साथ ही मार्शल आर्ट में तायकवंदू में भी राज्यस्तर प्रतियोगिता 2017 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। हम हमारी नागदा की बेटी आर्ची अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि, आप हमेशा अपना, अपने परिवार, नागदा नगर एवं भारत देश का नाम आने वाले समय में विश्व पटल पर गोरवान्वित करें।