NEWS: वर्षो पहले निर्माण, अब खस्ताहाल हो रही पुलियां, ग्रामीणों की बड़ी परेशानी, तो आये दिन होते हादसे, इस प्रतिनिधिमंडल ने उठाई आवाज, की रेल प्रबंधक से मुलाकात, पढ़े ये खबर

वर्षो पहले निर्माण, अब खस्ताहाल हो रही पुलियां, ग्रामीणों की बड़ी परेशानी, तो आये दिन होते हादसे, इस प्रतिनिधिमंडल ने उठाई आवाज, की रेल प्रबंधक से मुलाकात, पढ़े ये खबर

NEWS: वर्षो पहले निर्माण, अब खस्ताहाल हो रही पुलियां, ग्रामीणों की बड़ी परेशानी, तो आये दिन होते हादसे, इस प्रतिनिधिमंडल ने उठाई आवाज, की रेल प्रबंधक से मुलाकात, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव

नागदा। ग्राम ऊंचाहेड़ा से बांगरोद को जोड़ने वाली कुडैल नदी पर बनी एकमात्र पुलिया है। जिसका निर्माण कई वर्षों पहले रेलवे विभाग द्वारा किया गया था। वर्तमान में जीर्ण शीर्ण होकर गड्ढों से पटी पड़ी हुई है। आए दिन दुर्घटना का शिकार रहवासी हो रहा है। स्थानीय शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ते हैं कि रेलवे द्वारा पुलिया बनाई गई है। इसलिए यह रेलवे की जवाबदारी है। 

यह बात सोमवार को रतलाम मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कही। डीआरएम महोदय को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि गंभीर दुर्घटना के कारण ग्रामीण जनों में आक्रोश व्याप्त है। विगत 1 वर्ष पूर्व एक महिला की मृत्यु तक दुर्घटना में हो चुकी है। जिसे प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। 

शासन-प्रशासन की लापरवाही का शिकार ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी हो रहे। समय रहते शासन प्रशासन व रेल विभाग द्वारा ग्रामीणों के हित में पुलिया के मरम्मत टी करण का कार्य नहीं करवाया तो आम आदमी पार्टी को जन सहयोग से यह कार्य करवाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रबंधक महोदय द्वारा प्रतिनिधिमंडल को जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

स्वामी ने बताया कि, क्षतिग्रस्त पुलिया व रोड निर्माण को लेकर विगत चुनाव में ग्रामीण जनों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया था। उस समय भाजपा व कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को यह समझाइश दी गई थी कि चुनाव पश्चात पुलिया को ठीक कर दिया जाएगा। वहीं रोड निर्माण भी करा दिया जाएगा। लेकिन चुनाव के बाद नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी अपने वादे भूल गए, जिसके कारण ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। आप प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश मौर्य राजेश बानिया हिम्मत मकवाना उपस्थित थे।