GOLD SILVER RATE : सोने चांदी खरदने आप भी जा रहे बाजार, तो जान ले 1 फरवरी के ताजा भाव, कितना आया परिवर्तन, क्लीक करे और देखे

सोने चांदी खरदने आप भी जा रहे बाजार,

GOLD SILVER RATE : सोने चांदी खरदने आप भी जा रहे बाजार, तो जान ले 1 फरवरी के ताजा भाव, कितना आया परिवर्तन, क्लीक करे और देखे

आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो रहा है, सराफा बाजार सरकार के रुख के इन्तजार में स्थिर बना हुआ है, आज को दिल्ली सराफा बाजार में 18 कैरेट सोना 47,580/- रुपये, 22 कैरेट सोना 58,150/- रुपये, 24 कैरेट सोना 63,420/- रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर मिल रहा अहि जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 76,500/- रुपये है।

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रही है,  इसका सराफा बाजार पर भी दिखाई दे रहा है, आज बजट से पहले बाजार में स्थिरता दिखाई दे रही है सोना और चांदी बिना किसी हलचल के दिखाई दे रहे हैं, कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार 1 फरवरी 2024 को सोना चांदी पुरानी कीमत पर ही ओपन हुए  दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना (18 कैरेट) 47,580/- रुपये प्रति 10 ग्राम, (22 कैरेट) 58,150/- रुपये और (24 कैरेट ) 63,420/- रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर मिल रहा है जबकि चांदी 76,500/- रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर कारोबार करती दिखाई दे रही है।