BIG NEWS : जमीन खोद घुसे गोडाउन में, और दें डाला वारदात को अंजाम, नई आबादी थाने में शिकायत, फिर पुलिस आई एक्शन में, चोरी का पर्दाफाश, तो चार आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
जमीन खोद घुसे गोडाउन में
मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद द्वारा जिले में अपराधियो पर ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा एएसपी गोतम सोंलकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सीतामऊ रोड़ बंजारी बालाजी के सामने स्थित गोडाउन से चोरी गई लहसुन को बरामद करने एवं आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 16 अगस्त को बंजारी बालाजी ढाबे के सामने स्थित गोडाउन में रखा 5 क्विंटल लहसुन (किमती 1 लाख 25 हजार) का चोरी हो गया था। फरियादी अनुराम शर्मा द्वारा रिपोर्ट करने पर नई आबादी थाने पर अपराध क्र. 171/2024 धारा- 305 BNS का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं तकनीकी रुप से पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि, सभी ने मिलकर अनुराम शर्मा के सुने पड़े गोडाउन में दरवाजे के नीचे कच्ची मिट्टी खोदकर गोडाउन के अंदर जाकर पिछे का दरवाजा खोल दिया एवं वहां रखा लहसुन चुरा लिया। आरोपियों से चोरी गयी 5 क्विंटल लहसुन जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो न्यायिक निरोध में है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी दिनेश पिता रामलाल बागरी (26), कन्हैयालाल पिता रामलाल बागरी (35), मोहन बागरी पिता रामलाल बागरी (23) और अशोक बागरी पिता गिरधारीलाल बागरी (22) निवासी ग्राम अरनिया निझामुद्धिन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, सउनि जगदीश ठाकुर, प्रआर गगन राठोर, रमीज राजा आरक्षक नेमाराम जाट, कन्हैयालाल मीणा, पुष्कर धनगर एवं एफआरव्ही चालक प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा।