BIG NEWS: गेहूं की आड़ में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर ही सीतामऊ पुलिस की घेराबंदी, तलाशी में भंडाफोड़, और आरोपी गिरफ्तार, मंदसौर जिले के लदुना गांव से भी जुड़े तार...! पढ़े ये खबर
गेहूं की आड़ में मादक पदार्थ की स्मगलिंग
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन/भंडारण व विक्रय की रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर एएसपी गौतम सौलंकी के नेतृत्व में सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में सीतामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी द्वारा एसआई रामलाल दडिंग को बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
फिर गठित टीम द्वारा सीतामऊ-सुरखेड़ी रोड़ पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कालीम पिता सलीम खान (29) निवासी बाड़ीदा जिला धार व वाहिद उर्फ बबलु पिता एहमद नुर (31) निवासी लदुना के कब्जे वाले ट्रक क्रमांक- MP.14.HC.0774 में गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा 20 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में भरा कुल 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
आरोपीगण व वाहन स्वामी सादान पिता सलीम खान निवासी लदुना के विरुद्ध अपराध क्रमांक 633/23 धारा 8/15, 25 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.सी दांगी, उनि रामलाल दडिंग, प्रआर सुमित यादव, शम्भुलाल यादव, आरक्षक रणजीत सिंह, विक्रमसिंह, विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रेम रावत, सैनिक नरेन्द्र सिंह और कचरूलाल का विशेष योगदान रहा।