NEWS : बाबा रामदेव का जन्मोत्सव, चीताखेड़ा में निकला भव्य चल समारोह, महिला-पुरुष सहित बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
बाबा रामदेव का जन्मोत्सव
चीताखेड़ा। रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। सुबह 10 बजे से रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव के मंदिर परिसर में समाजजन एकत्रित होना शुरू हो गए। जिसके बाद बाबा रामदेव ने बेवाड़ में विराजित होकर बैंड-बाजे एवं ढोल-ढमाको के साथ आतिशबाजी के बीच भव्य चल समारोह के रूप में नगर भ्रमण किया। चल समारोह में महिला, पुरुष एवं बच्चे भगवान के जय उद्घोष का नारा लगाते हुए चल रहे थे।
इस दौरान स्थानीय बस स्टैंड स्तिथ कारा बावजी चौराहा पर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर्वत सिंह जाट सहित अन्य समाजसेवियों ने बाबा रामदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं सर्वसमाज के युवाओं द्वारा भी समाजजनों का स्वागत कर उन्हें स्वंलप आहार कराया। उक्त चल समारोह नगर भ्रमण के बाद जीरन रोड़ स्थित रेगर समाज की धर्मशाला पहुंचा। जहां आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ। बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर हरनावदा मार्ग पर झील के पर भव्य मेले का आयोजन भी किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन भी किए।