BIG NEWS: एसयूवी कार निविदा, अध्यक्ष और CMO को बर्खास्त करने की मांग, अभय चौपड़ा और शेलेन्द्र चौहान का बड़ा बयान, पढ़े बबलू यादव की खबर
एसयूवी कार निविदा, अध्यक्ष और CMO को बर्खास्त करने की मांग, अभय चौपड़ा और शेलेन्द्र चौहान का बड़ा बयान, पढ़े बबलू यादव की खबर
नागदा। नपाध्यक्ष के लिये 19 लाख रूपये की कार खरीदी का परिषद में प्रस्ताव पारित कर निविदा निकालना गेर कानूनी अवैधानिक होने के साथ-साथ दस्तावेजो की कूट रचना धोखाधड़ी गबन का अपराध हैं। नागरिक अधिकार मंच के अभय चोपड़ा और शेलेन्द्र चोहान ने नपाध्यक्ष और सीएमओ के विरूद्ध पद से हटाकर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने कि मांग की है।
उन्होंने बताया कि, नपा. अधि. या शासन के दिशा निर्देश होने पर ही नपा परिषद मे प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। नपा अधि व शासन का एसा कोनसा नियम है ही नही कि, नपाध्यक्ष या सीएमओ के लिये 19 लाख की गाड़ी खरीदी जाए। नपा प्रस्ताव मे भी इन नियमो का उल्लेख नही किया गया। सीएमओ के लिये पूर्व से ही दो गाड़ी नपा मे उप्लब्ध है। इसलिये किसी प्रकार कि नई गाड़ी खरीदने का ओचित्य नही है।
शासन की अनुमति का झूठा प्रचार नगर पालिका दवारा करके मिडीया और जनता को गुमराह किया जा २हा है।चाल चरित्र ओर चेहरे कि बात करने वाली भाजपा नपा को गबन का अड्डा बना लिया है। राज्यपाल महोदय से जनहित मे तुरन्त हस्त क्षेप करने कि मांग कि है।