BIG NEWS : नागदा में आम आदमी पार्टी की कड़ा विरोध प्रदर्शन,हाथ ठेला चालकों से ये कैसी अवैध वसूली,कांग्रेस बीजेपी को लिया आड़े हाथो,ज्ञापन सौप दी चेतावनी,पढ़े खबर
नागदा में आम आदमी पार्टी की कड़ा विरोध प्रदर्शन,हाथ ठेला चालकों से ये कैसी अवैध वसूली
रिपोर्ट / बबलू यादव ..............।
नागदा / विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख हर बार की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आर्थिक रूप से कमजोर तबकों की पंचायतें बुलाकर उन्हें उनके हित मे कई लोक लुभावनी घोषणाएं करते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ही नगर पालिका परिषद उन घोषणाओं का पालन नहीं करती यह बात आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को हाथ ठेला चालकों से नगरपालिका नागदा द्वारा प्रतिदिन की जा रही अवैध वसूली के विरोध में दिए गए ज्ञापन के दौरान कहीं,
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि नागदा में भाजपा की परिषद और खाचरोद में कांग्रेस की परिषद दोनों ही हाथ ठेला चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि चुनाव के समय यही दोनों राजनीतिक दल इन हाथ ठेला चालकों को यह बताते नहीं थकते की वही लोग उनके सच्चे हितैषी हैं। आज जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा रोज वसूली को अवैध करार कर निरस्त करने की घोषणा की तो दोनों ही दल ने उनकी घोषणा से मुंह फेर लिया और गरीब हाथ ठेला चालकों से अवैध वसूली कर रहे यह भाजपा और कांग्रेस का असली चेहरा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के समय हाथ ठेला चालकों से यह वादा किया था कि उनसे किसी भी प्रकार की अब वसूली नहीं की जाएगी लेकिन परिषद बनते ही भाजपा ने वसूली शुरू कर दी।स्वामी ने चेतावनी दी है कि नगरपालिका नागदा व खाचरोद हाथ ठेला चालकों से अवैध वसूली स्थगित नहीं करती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नगर आगमन पर उनके समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश मोर्य ने किया। इस अवसर पर योगेश मीणा जीतू कचावा दिनेश सैनी निलेश लोदवाल सलाम शाह हरीश बेरवा आदित्य मालवीय मुकेश बालोदिया राधेश्याम राव भेरूलाल चावड़ा रोशन सिंह सिकरवार अरुण पोद्दार आदि बड़ी संख्या में हाथ ठेला चालक व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।