NEWS : गौमाता यात्रा का पिपलिया चौपाटी पर भव्य स्वागत, शिवसेना की प्रदेश उप राज्य प्रमुख श्यामा देवी नायक बोली- गाय माता को मिले राष्ट्रीय माता का दर्जा, पढ़े खबर
गौमाता यात्रा का पिपलिया चौपाटी पर भव्य स्वागत

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के ग्राम मदाना से राजस्थान के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ के दरबार तक करीब 375 किलोमीटर लंबी पदयात्रा जब पिपलियामंडी नगर में प्रवेश हुई तो श्रद्धालुओं और गाय मातायात्रा में शामिल सदस्यों का पिपलिया चौपाटी पर पुष्पों से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की शिवसेना की प्रदेश उपराज्य व संगठन प्रमुख श्यामा देवी नायक विशेष रूप से मौजूद रहीं।
नायक ने स्वागत संबोधन में कहा, गाय माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए। हमारी पूरी शिवसेना इस पक्ष में खड़ी है। जब भी जरूरत पड़ेगी हम आपके लिए पहाड़ की तरह साथ खड़े रहेंगे। आज मुझे गौ माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं धन्य महसूस कर रही हूँ। यात्रा के स्वागत उपरांत श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। इसके बाद यात्रा नीमच के लिए रवाना हुई।
कार्यक्रम के समापन पर नायक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए जय भवानी का उदघोष किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिव सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।