BIG NEWS: मंदसौर से बड़ी खबर, नशे में महिला आरक्षक से गलत बात, फिर छेड़छाड़ भी, जब विरोध किया, तो दें डाली ये धमकी, अब आबकारी विभाग के S.I. पर प्रकरण दर्ज, पढ़े ये खबर

मंदसौर से बड़ी खबर

BIG NEWS: मंदसौर से बड़ी खबर, नशे में महिला आरक्षक से गलत बात, फिर छेड़छाड़ भी, जब विरोध किया, तो दें डाली ये धमकी, अब आबकारी विभाग के S.I. पर प्रकरण दर्ज, पढ़े ये खबर

मंदसौर। जिला आबकारी विभाग में पदस्थ एसआई वैभव ठाकुर पर विभाग की ही एक महिला आरक्षक ने शुक्रवार को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया। महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने जांच के बाद आरोपी एसआई के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला किया।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बीती 19 दिसंबर को पुलिस थाने में आवेदन दिया। जिसमे पीड़िता ने बताया कि, एसआई वैभव ठाकुर उस पर बुरी नजर रखता है। पीड़िता के दिए आवेदन के अनुसार दिनांक- 10 दिसंबर को एसआई उसे विभागीय कार्य के लिए गरोठ ले गए थे, इस दौरान एसआई ने शराब के नशे में गलत बातें करते हुए छेड़छाड़ की कोशिश की थी। अधिकारियों को शिकायत की बात कहने पर एसआई ने दूसरे दिन माफी मांग ली।

तीन-चार दिन बाद फिर से एसआई ने पीड़िता को एक कार्रवाई के सिलसिले में नाहटा चौराहा बुलाया, और साथ ले गए। यहां भी आरोपी एसआई ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपी ने कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी। पीड़िता ने एसआई की हरकतों की बात अपने पति को बताई, इसके बाद महिला थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया।

मामले की जांच महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल को सौंपी गई, जिसमें महिला आरक्षक द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर आरोपी एसआई वैभव ठाकुर के खिलाफ धारा- 354, 354 (ए) (1) (2), 354 (डी), 506 व 342 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि, आबकारी एसआई वैभव ठाकुर फरार है, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।