BIG BREAKING: महू-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी, तस्कर को नजर आई खाकी, तो छोड़ भागा लक्जरी कार, फिर पिपलियामंडी पुलिस ने ली तलाशी, तो खुला बड़ा राज !... पढ़े खबर
महू-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी, तस्कर को नजर आई खाकी, तो छोड़ भागा लक्जरी कार, फिर पिपलियामंडी पुलिस ने ली तलाशी, तो खुला बड़ा राज !... पढ़े खबर
(रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर)
पिपलियामंडी। पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार से बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जब्त किया। कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने महू-नीमच हाईवें पर नाकाबंदी की। इस दौरान बालागुड़ा गांव की तरह से आर रही कार क्रमांक- GJ.06.DQ.9392 को रोकना चाहा, लेकिन कार चालक ने अंधेरे का फायदा उठाया, और मौके पर ही कार छोड़ भाग गया।
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तों उसमे चार कट्टों में भरा कुल 66 किलों अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। फिर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से कार और डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।