BIG NEWS: नीमच से दलौदा मादक पदार्थ की स्मगलिंग, इस नाके पर मंदसौर पुलिस ने धरा, तलाशी में 37 लाख की ड्रग्स जप्त, भगवानपुरा चौराहे का भारत और सादड़ी का समरथ चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
नीमच से दलौदा मादक पदार्थ की स्मगलिंग, इस नाके पर मंदसौर पुलिस ने धरा, तलाशी में 37 लाख की ड्रग्स जप्त, भगवानपुरा चौराहे का भारत और सादड़ी का समरथ चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ड्रग माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तारतम्य पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के द्वारा जिला पुलिस को दिए जा रहे निर्देशों के पालन में लगातार तस्कर माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली थाने के प्रभारी अमित सोनी के नेतृत्व में टीम द्वारा नशीले पदार्थ एमडी ड्रग्स के तस्करों को दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को मंगलवार की रात मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, नीमच से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी में लिप्त दो तस्कर राइडर स्पीड बाइक से दलोदा में किसी तस्कर को ड्रग्स देने जाने वाले हैं, और महू-नीमच रोड़ बायपास के रास्ते से जाएंगे।
कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद निर्देशों का विधिवत पालन करते हुए महू-नीमच हाईवे पर नाका नंबर- 10 पर नाकाबंदी की। जहां पर दी संदिग्ध व्यक्तियों को टीवीएस राइडर स्पीड बाइक सहित घेराबंदी कर रोका गया। फिर तलाशी लेने पर बाइक चालक आरोपी समरथ कब्जे से 170 ग्राम व पीछे बैठे आरोपी भारत बैरागी से 200 ग्राम, कुल 370 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 37 लाख रुपए वह एक बाइक को जप्त करने में सफलता हासिल की।
यह आरोपी गिरफ्तार-
पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मौके से आरोपी समरथ पिता नाथू लाल मेघवाल (22) निवासी गोल मगरी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़, भारत पिता जयदीप बैरागी (30) निवासी भगवानपुरा, मनासा रोड़ नीमच को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 370 ग्राम MDMA ड्रग्स (कीमती 37 लाख), एक टीवीएस राइडर स्पीड बाइक (कीमती 1 लाख) और 2 एंड्राइड मोबाइल (किमती 20 हजार) जप्त किये है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सोनी, एएसआई कन्हैया लाल यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश भदौरिया, मुनव्वर, अरविंद पुरोहित, आरक्षक भानु प्रताप सिंह, हरीश यादव, नवाज का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जाएगा।