WOW ! नीमच जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जिला पंचायत ने एक बार फिर किया कमाल, मिली A+ ग्रेड, पढ़े खबर 

मिली A+ ग्रेड, पढ़े खबर 

WOW ! नीमच जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जिला पंचायत ने एक बार फिर किया कमाल, मिली A+ ग्रेड, पढ़े खबर 

नीमच। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत तात्कालीन सीईओं (आईएएस) गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन और प्रयासों से नीमच जिले ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

दरअसल, शासन द्वारा संचालिक राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना और पंचायत सेक्टर सीएम हेल्पलाइन सहित जिलास्तर पर जनपद की ग्रेडिंग के आधार पर जुलाई 2024 की जिले एवं संभागवार प्रगति का आकलन किया गया। जिसमे नीमच जिले ने ए प्लस ग्रेड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब है कि, पंयायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित सभी योजनाओं की ग्रेडिंग का सिस्टम लागू किया गया है। अगस्त 2024 की ग्रेडिंग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 5 सिंतबर 2024 को जारी की गई, और इसी में नीमच जिले ने बड़ी उपब्धि हासिल की।

तात्कालीन सीईओ (IAS) गुरुप्रसाद के नेतृत्व में बड़ी उपलब्धि- 

आपको बता दें कि, नीमच जिला पंचायत के तात्कालीन सीईओ और आईएएस गुरुप्रसाद ने नेतृत्व में नीमच जिले ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। हालांकि अब से कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर भोपाल हो गया है, लेकिन यहां पदस्थि के दौरान सीईओ गुरुप्रसाद ने समय समय पर ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की हर सप्ताह समीक्षा की, और शासन की योजनाओं में आ रही समस्याओं का समाधान कर करते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी पूरा किया। इसी का फल है की आज नीमच जिले को ए प्लस ग्रेड मिली।