BIG NEWS : दिन भर की आंख मिचौली, तो रात भर रही गुल, विद्युत विभाग की लापरवाही, और क्षेत्र की जनता होती रही परेशान, ये कहानी नीमच की इस कॉलोनी की, पढ़े खबर
दिन भर की आंख मिचौली, तो रात भर रही गुल
(राजू नागदा "दास्सा")
नीमच। एक ओर इन दिनों जहां बारिश का दौर चल रहा हैं। वहीं दूसरी और विद्युत विभाग की लापरवाही से दिन भर लाइटे आंख मिचौली कर रही है,तो रात भर गुल हो रही है। जिससे शहर के उपनगर बघाना व आसपास के ग्रामीनवासी खासे परेशान हो रहे है। वहीं इसे लेकर आमजन में आक्रोश भी देखा जा रहा हैं।
गौरतलब हैं कि, हर बार की तरह इस बार भी भीषण गर्मी में कई बार मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत विभाग द्वारा घण्टों लाइट कटौती की गई। बावजूद हल्की बारिश में बार-बार फाल्ट होना और दिन भर लाइट की आंख मिचौली तथा रात पर गुल होना कहीं ना कहीं विद्युत विभाग के मेंटेनेंस पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े करता है...?
शनिवार को जहां बघाना व धनेरियकलां-तेलनखेड़ी क्षेत्र में दिन भर लाइट का आना जाना लगा रहा।वहीं रात 3 बजे तक लाइट बन्द रही। इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। जिससे कहीं जीव जंतुओं के विचरण करने का भी खतरा बना रहता हैं। धनेरियकलां की गोकुलधाम कॉलोनी में तो घरों की लाइट के साथ-साथ स्टेट लाइटें भी 15-15 दिनों तक बन्द रहती है। फिर क्षेत्र के कर्मचारियों व जनप्रतिनियों को कई बार फोन करने के बाद ठीक की जाती है। अब विद्युत विभाग को चाहिए कि इस ओर तुरन्त ध्यान आकर्षित कर समस्या का समाधान करें। साथ ही तेलनखेड़ी कर्मचारी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। क्षेत्र वासियों के अनुसार तेलनखेड़ी की ओर जब कोई फाल्ट होता है तो घण्टों आमजन को परेशान होना पड़ता है।
एबी स्वीच लगने से मिल सकती है राहत-
वैसे देखा जाए तो उपनगर बघाना एवं आसपास का क्षेत्र कापी लम्बा हैं। जिसके अन्तर्गत धनेरियकलां, तेलनखेड़ी, बघाना, अरनिया कुमार, लेवड़ा, बिसलवास, दारू, दुदरसी, सगराना, लाछ-लछमी, झंझरवाड़ा, धामनियां, चेनपुरा, घसुंडी तक फैला होने से यहां आए दिन समस्या होती रहती है। वहीं इस एरिये में कर्मचारियों की कमी होने से यहां समस्या और भी विकराल बनी रहती है। ऐसे में विद्युत विभाग को चाहिए कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इस क्षेत्र में एबी स्वीच लगाए जाएं। ताकि इतने लम्बे क्षेत्र में कहीं कोई फाल्ट हो तो उसे पकड़ने में आसानी हो सकें और जल्द समस्या का निदान हो।
इनका कहना-
बीती रात को तेलनखेड़ी के यहां इन्सुलेटर के पंचर होने एवं बारिश की वजह से जगह-जगह केबल फाल्ट होने से यह समस्या हुई है। जिसे हमारी टीम द्वारा रात में सही कर लाइट चालू की गई। वहीं हमारे दो कर्मचारी करंट लगने से घायल हुए है। जिनके छुट्टी पर होने से समय लगा। वैसे भी हमारे पास कर्मचारियों की कमी होने से टाइम ज़्यादा लग रहा। जल्द ही इस क्षेत्र में 4 जगहों पर एबी स्वीच लगाने के प्रयास किए जा रहे है। जिससे समस्या का निदान किया जा सकें।-
देवांश रघुवंशी, कनिष्ट यंत्री विद्युत विभाग, नीमच ग्रामीण