NEWS: अभिभावकों का बपचन लौटा, तो गूंज उठी बच्चों की तालियां, सीएम राईज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आयोजन संपन्न, पढ़े खबर
अभिभावकों का बपचन लौटा
नीमच। अपने माता-पिता का बचपन जब स्कूल के मैदान पर लौटा तो बच्चों की तालियों और खुशी के उदघोष ने स्कूल वातावरण को उत्सव से उल्लासमय बना दिया। सीएम राईज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में 29 अगस्त 2023 को पालक-शिक्षक संघ की सभा के दौरान का था। स्कूल आयोजन में बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता नेे भी विभिन्न खेलों में भाग लिया। जिससे स्कूल परिसर का नजारा अदभुत जोश से भर गया। विजेता माता-पिता को स्कूल ने सम्मानित किया। इसके पहले विभिन्न कार्यक्रम हुए।
सीएम राईज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट में मंगलवार को दैनिक कार्यक्रमों के साथ ही हॉकी के जादूगर मेेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हॉकी स्टेट चौंपियन दुर्गेश्वरी एवं उसके माता-पिता का सम्मान किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य श्री महेश शर्मा ने मेजर ध्यानचंद एवं उनके खेल कौशल केे बारे में बच्चों को बताया। कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक हासिल कर राज्य शासन से स्कूटी प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्रा पायल पिता बसंत कुमार और उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। स्कूल परिसर में पढने वाले बच्चोें के अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से अभिभावक, शिक्षकों एवं बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर श्री शर्मा ने मतदान के महत्व को समझाया।
मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान के तहत विशाल बोर्ड पर अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाए गए। विशेष रूप से अपने बच्चों की शिक्षा प्रगति की जानकारी से अभिभावकों को रूबरू करवाने के लिए निर्धारित कक्षा में अभिभावकों के साथ उनके बच्चों के साथ कक्षा अध्यापक से भेंट करवाई गई। इसके पहले स्कूल के दैनिक निर्धारित प्रार्थना सभा, एवं सरस्वती पूजन के साथ ही मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना, प्रेरणा गीत हुए। स्कूल के उत्कृष्ट बच्चों के माता-पिता के साथ सम्मान किया गया। स्कूल के अलावा घर पर बच्चों की प्रतिदिन पढाई एवं अन्य गतिविधियों के लिए प्रत्येक बच्चे को स्कूल द्वारा टाईम टेबल दिया गया है।
प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चे को उस टाईम टेबल अनुसार तैयार करने का सुझाव भी दिया गया। बच्चों की माताओं के लिए चेयर रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती मालती सैनी तथा द्वितीय स्थान श्रीमती सुनिता दिनेश प्रजापति का रहा। पिताजी के लिए रोल बाल प्रतियोगिता में आकाश तिवारी प्रथम तथा शांतिलाल मेेघवाल द्वितीय रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता चौधरी ने किया। आभार श्रीमती मंजूला धीर ने माना।