NEWS: राज्य स्तरीय शालेय जड़ों एवं वूशू प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, स्वर्ण, रजत व कास्य पदक किये अर्जित, पढ़े खबर
राज्य स्तरीय शालेय जड़ों एवं वूशू प्रतियोगिता संपन्न
नीमच। शालेय खेलकुद प्रतियोगिता 2023 अंतर्गत राज्य स्तरीय जूडो 19 वर्षीय बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 25-28 अगस्त 2023 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 गुना में तथा राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24-28 अगस्त तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्वालियर में किया गया है।
नीमच शालेय खेलकूद प्रतियोगिता सह-संयोजक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते बताया कि, इन प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 10 संभागों की चयनित संभागीय टीम में भाग लिया। उज्जैन संभाग टीम में जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नोडल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 नीमच मे प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय शालेय जूडो 19 वर्ष प्रतियोगिता गूना मे 4 खिलाड़ियो ने 2 रजक पदक एंव 1 कास्य पदक पदक प्राप्त किये। रजक पदक - हर्षवर्धन कुमावत (शा.बा.उ.मा वि. क्र.2 नीमच), भूपेंद्र परमार (स्प्रिंग वूड स्कुल नीमच) कास्य