ANTIM YATRA : नहीं रहें त्रिलोक खण्डेलवाल (गुप्ता), परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा गुरूवार सुबह
नहीं रहें त्रिलोक खण्डेलवाल (गुप्ता)

नीमच। स्वर्गीय भगवती प्रसाद गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र, हमारे भाई साहब, विजय, अजय के पूज्य पिताजी, युग, शुभ के दादाजी, सौरभ, गौरव, आरव के ताऊजी श्री त्रिलोक जी खण्डेलवाल (गुप्ता) (मेडी स्टार मेडिकल) का स्वर्गवास दिनांक- 26 फरवरी 2025 को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 27 फरवरी 2025 गुरूवार को प्रातः 9 बजे निज निवास जे- 33 इंदिरा नगर नीमच से शव वाहन द्वारा बस स्टेण्ड के पास स्थित मुक्तिधाम ले जाई जावेगी।
प्रतिष्ठान- मेडी स्टार मेडीकल नीमच, गुप्ता क्लिनिक, पालसोडा
शोकाकुल- डॉ. शिवगुप्ता, कमलेश गुप्ता, दीपक गुप्ता एवं खण्डेलवाल परिवार, इंदिरा नगर, नीमच मो- 99262-77389, 97523-46185
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।