SHOK SANDESH : श्रीमती सुशीलादेवी भम्भानी का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरूवार शाम को

श्रीमती सुशीलादेवी भम्भानी का निधन

SHOK SANDESH : श्रीमती सुशीलादेवी भम्भानी का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरूवार शाम को

नीमच। स्व. श्री रामचंद भम्भानी की धर्मपत्नी, हरीश, संजय कमल की पूज्य माताजी, स्व. नानक, स्व. उद्धवकुमार, कन्हैयालाल, स्व. चंदूलाल की चाची, भावेश, हितेश देविश, गिरीश, मनीष, अनिल, जयेश, स्व. जितेश, योगेश की दादी कुणाल की परदादी श्रीमती सुशीला देवी भम्भानी का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनका उठावना दिनांक- 27 फरवरी 2025 गुरुवार शाम 5 बजे श्री भाग्येश्वर मंदिर आलमचंद हॉल मे रखा गया है। 

नोट- महिलाओ की बैठक भी भाग्येश्वर मंदिर पर ही रखी है 

शोकाकुल- हरीश, संजय, कमल भम्भानी एवं समस्त भम्भानी परिवार 

फर्म- भावेश एंटरप्राइजेस, मंडी प्रांगण, नीमच सीतलदास पमनदास, जयेश ट्रेडर्स,

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।