OMG ! ग्राम पंचायत झारड़ा में उप चुनाव, और सरपंच पद की दौड़, 3 दावेदार मैदान में, पर चर्चाओं में दो नाम, किसके सिर सजेगा जीत का ताज...! गुरूवार को मतदान, पढ़े ये खबर

ग्राम पंचायत झारड़ा में उप चुनाव, और सरपंच पद की दौड़, 3 दावेदार मैदान में, पर चर्चाओं में दो नाम, किसके सिर सजेगा जीत का ताज...! गुरूवार को मतदान, पढ़े ये खबर

OMG ! ग्राम पंचायत झारड़ा में उप चुनाव, और सरपंच पद की दौड़, 3 दावेदार मैदान में, पर चर्चाओं में दो नाम, किसके सिर सजेगा जीत का ताज...! गुरूवार को मतदान, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झारड़ा में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुवान को लेकर उम्मीदवारों के साथ-साथ समर्थकों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे है और मतदाताओ के बीच पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।

जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ विधानसभा में सबसे बड़ी पंचायत झारड़ा मानी जाती है। जिसमे हरमाल, किशनगढ़, चंदनखेड़ा, राईखेड़ा, कुण्डखेड़ा और मोतीपुरा सहित अनुपपुरा गांव सम्मिलित है। यहां कुल 3 हजार 470 मतदाता है। जिनके बीच सरपंच पद के लिए भगतराम यादव, ईश्वर (बंटी) दयानंद डांगी, सुनीता प्रदीप तिवारी मैदान में उतरकर दावेदारी कर रहे है। 

इन तीनों प्रतियाशियों में भगतराम यादव और ईश्वर (बंटी) डांगी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। एक तरफ भगतराम अपने जनसंपर्क में अनेकों समर्थकों के साथ घर-घर पहुचकर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे है और जीत दिलाने की अपील कर रहे है तो वही ईश्वर डांगी भी ग्रामवासियों से क्षेत्र में अच्छे विकास कराने का हवाला देते हुए वोट जमा करने में लगे है। अब देखना है कि, गुरूवार को होने वाले मतदान में क्षेत्र के रहवासी किसे ग्राम पंचायत का मुखिया चुनते है।