BIG NEWS: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, उपज से भरा ट्रक पलटा, वाहन के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत, घटना सीतामऊ थाना क्षेत्र की, पढ़े ये खबर
नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

सीतामऊ। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलारी में 8 लाइन रोड़ निकल रहा है जिस पर रोजाना कई बड़े वाहन शॉर्टकट रोड़ होने से निकलते रहते हैं जो रात्रि कालीन में चंदवासा से मंदसौर मंडी में सोयाबीन भरकर नवीन पिता कन्हैयालाल बागरी निवासी चंदवासा उम्र 40 वर्ष के लगभग एमपी.14.जीबी.0362 में सोयाबीन भरकर रात्रि कालीन 3 बजे के लगभग मंदसौर मंडी के लिए निकला था, जो ग्राम बेलारी में उतरते समय गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से पलटी खा चुकी है।
जिससे स्वयं गाड़ी मालिक ही ड्राइवरी कर रहा था जिसकी गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो चुकी है सुबह 7 बजे के लगभग ग्रामीण जन ने मौके पर देखा तो गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था जिसकी सूचना अव्वल खान जनता बस द्वारा थाना सीतामऊ पर दी गई सूचना पर थाना प्रभारी आरसी डांगी एवं ए एसआई पुरोहित मौके पर पहुंचे।
जहां पर ग्रामीणजनों की मदद से जेसीबी को घटना स्थल पर मंगवाकर गाड़ी के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया एवं परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवा कर बॉडी को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम के लिए भिजवाया डॉक्टर द्वारा पीएम कर डेड बॉडी को परिजनों के सुपुर्द की गई।