BIG NEWS : गुर्जर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन, 10 मई को यहां होगा सैकड़ों समाजजनों का जमावड़ा, वर-वधु बंधेंगे परिणय सूत्र में, आयोजन समिति जुटी प्रचार-प्रसार में, पढ़े खबर

गुर्जर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन

BIG NEWS : गुर्जर समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन, 10 मई को यहां होगा सैकड़ों समाजजनों का जमावड़ा, वर-वधु बंधेंगे परिणय सूत्र में, आयोजन समिति जुटी प्रचार-प्रसार में, पढ़े खबर

मंदसौर/नीमच। सामूहिक विवाह अपनाओं की अपील के साथ गुर्जर समाज द्वारा 15 वें सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वर-वधू परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन का यह ऐतिहासिक और भव्य आयोजन आगामी 10 मई, शुक्रवार को ग्राम पिपलिया पंथ स्थित देवनारायण मंदिर में आयोजित किया जाएगा। 

आपकों बता दें कि, सामूहिक विवाह सम्मेलन के इस भव्य आयोजन को लेकर गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति दिन-रात जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार में लगी है। समिति के पदाधिकारी और सदस्य मंदसौर और नीमच जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों के साथ गांव-गांव में पहुंचकर समाजजनों के घर दस्तक दे रहें है, और सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे है। 

सम्मेलन में भाग लेने वाले जोड़ों को वर एवं वधू दोनों पक्षों की और से 17 हजार 501 रूपये पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा, किसी कारणवश समिति से संपर्क नहीं हो पता है, तो संबंधित जोड़ों के परिजन पंजीयन की उक्त राशि कार्यक्रम के दिन मंच पर पहुंचकर जमा करा सकते है। साथ ही जोड़ों के पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मई होगी। 

आयोजन समिति में यह वरिष्ठजन आज के दिन दें रहें समाजजनों के घर-घर दस्तक- 

गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति में संरक्षक मुलचंद तेड़वा एवं रामलाल गुर्जर, अध्यक्ष भेरूलाल भड़ाना, कोषाध्यक्ष कैलाश तेड़वा, कार्यवाहक अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर और उपाध्यक्ष रामनारायण गुर्जर शामिल है।

नोट- सामूहिक विवाह सम्मलेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप भेरूलाल भड़ाना मो. 94068-69428 और कैलाश तेवड़ा 94240-71686 पर संपर्क कर सकते है।