BIG NEWS: सुवासरा पुलिस की ग्राम घानडा खेड़ा में दबिश, तस्करी करते दो महिलाओं को पकड़ा, मादक मदार्थ की बड़ी खैप बरामद, डिलेवरी से पहले ऐसे धाराएं, पढ़े ये खबर
सुवासरा पुलिस की ग्राम घानडा खेड़ा में दबिश, तस्करी करते दो महिलाओं को पकड़ा, मादक मदार्थ की बड़ी खैप बरामद, डिलेवरी से पहले ऐसे धाराएं, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था। जो एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं सुवासरा थाना प्रभारी उनि. शिवांशु मालवीय के नेतृत्व में दिये गये दिशा निर्देशो से थाने के सउनि दिनेश सिंह गौतम द्वारा एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को काली सिंध नदी किनारे कच्ची गडार ग्राम घानडा खेड़ा के पास से पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान तस्करी करते आरोपिया श्यामुबाई पति तोफान कंजर (30) व लीलाबाई पति नन्दु कंजर (40) निवासी मुण्डला कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान को पकड़ा। पुलिस ने उक्त आरोपिया के कब्जे से कुल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 60 हजार रुपए का जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियाओ के विरूद्ध सुवासरा थाने में अपराध क्र. की धारा 8/15, 29 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर डोडाचुरा के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जावेगी।
सरहानीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में उनि. शिवांशु मालवीय, विकास गेहलोत, सउनि दिनेशसिंह गौतम, प्र.आर. सुरजपालसिंह, मानसिंह भाटी, आरक्षक मोतीलाल यादव, योगेश शर्मा, मनीष पाटीदार, लालु गुर्जर, मनीष सांवलिया, बद्रीलाल पाटीदार, जुझारसिंह और म.आर. दिव्या राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।