BIG NEWS : सिंगोली क्षेत्र के सत्यनारायण की कंजार्डा घाट के पास मौत, हाथ पर गुदे नाम और इन दस्तावेजों से हुई पहचान, क्या किसी हादसे ने ली जान...! पढ़े खबर

सिंगोली क्षेत्र के सत्यनारायण की कंजार्डा घाट के पास मौत

BIG NEWS : सिंगोली क्षेत्र के सत्यनारायण की कंजार्डा घाट के पास मौत, हाथ पर गुदे नाम और इन दस्तावेजों से हुई पहचान, क्या किसी हादसे ने ली जान...! पढ़े खबर

मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजार्डा घाट के पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा से कंजार्डा रोड पर घाट चढ़ने के दौरान बाइक सवार व्यक्ति असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा। इस दौरान सिर में गंभीर चोटे आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

राहगीरों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। उक्त व्यक्ति के हाथ पर सत्यनारायण राठौर नाम गुदा हुए है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सत्यनारायण राठौर निवासी ग्राम जाट तहसील सिंगोली के रूप में हुई है। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।