BIG NEWS : मालखेड़ा-भरभड़िया फंटे के बीच सड़क हादसा, दो युवक गंभीर घायल, एम्बुलेंस ने पहुंचाया जिला अस्पताल, बाइक के सामने कौन आया, और कैसे हुई घटना...! पढ़े खबर
मालखेड़ा-भरभड़िया फंटे के बीच सड़क हादसा
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना
नीमच। मालखेड़ा और भरभड़िया फंटे के बीच अब से कुछ देर पहले एक हादसा हुआ। बाइक सवार युवकों के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, और दोनों से टकरा गया। जिससे बाइक असंतुलित हुई, और युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सुचना मिलते ही एंबुलेंस एक और उसमे तैनात ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलेट दशरथ व्यास मौके पर पहुंचे, और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका उपचार जारी है।
बताया जार रहा है कि, घायलों में एक रोहित पिता मोहन शर्मा 27 निवासी लेबर चैक धार और अशोक पिता घीसालाल बामनिया 25 निवासी रोगलिया धार है। दोनों युवक सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।