BIG NEWS : गरोठ थाने में मारपीट का प्रकरण, और मांगी रिश्वत, 30 हजार देते ही लोकायुक्त ने पकड़ा, मंदसौर जिले में बड़ा घूसकांड उजागर, पढ़े खबर

गरोठ थाने में मारपीट का प्रकरण

BIG NEWS : गरोठ थाने में मारपीट का प्रकरण, और मांगी रिश्वत, 30 हजार देते ही लोकायुक्त ने पकड़ा, मंदसौर जिले में बड़ा घूसकांड उजागर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

नीमच। महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित टीम ने शनिवार को आवेदक राजेंद्र सिंह निवासी वारनी से 30 हजार रूपये की नगद रिश्वत लेते हुए श्याम सिंह, निवासी डीडोर, तहसील गरोठ को रंगे हाथ पकड़ा। 

यह रिश्वत थाना गरोठ के उपनिरीक्षक सुभाष गिरी द्वारा मारपीट के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी थी। राशि उपनिरीक्षक गिरी ने श्यामसिंह को देने को कहा। कुल 75 हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी, आज पहली किश्त के 30 हजार रूपये आवेदक ने जैसे ही श्यामसिंह को दिए, आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। उपनिरीक्षक के साथ षडयंत्र पूर्वक श्याम सिंह ने रिश्वत की राशि ली। 

आरोपीगण उपनिरीक्षक सुभाष गिरी एवं श्यामसिंह के विरुद्ध धारा- 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन- 2018) एवं 61 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, अनिल अटोलिया, नीरज राठौर सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।