BIG NEWS: NDPS का फरार आरोपी नजर आया, तो फोन पहुंचा मल्हारगढ़ थाने, फिर टीम हुई भैंसोदामंडी रवाना, दबिश में पकड़ाया रामपाल, अब पुलिस को मिलेगा इतना ईनाम, पढ़े खबर
NDPS का फरार आरोपी नजर आया, तो फोन पहुंचा मल्हारगढ़ थाने, फिर टीम हुई भैंसोदामंडी रवाना, दबिश में पकड़ाया रामपाल, अब पुलिस को मिलेगा इतना ईनाम, पढ़े खबर
मंदसोर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं गरोठ SDOP सोनु परमार के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भेंसोदा मंडी चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय को सुचना मिली की मल्हारगढ़ थाने की टॉप टेन सुची मे शामिल 5 हजार का उद्घोषित आरोपी रामपाल मेघवाल भेंसोदामंडी क्षेत्र मे आया है, सुचना पर थाना प्रभारी मल्हारगढ राजेन्द्र पंवार को अवगत कराया, और टीम आरोपी की तलाश हेतु रवाना हुई।
फिर भेंसोदामंडी चोकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी तथा मल्हाटगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा मल्हारगढ़ थाने में अपराध क्र. 216/2012 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट मे फरार आरोपी रामपाल मेघवाल पिता रुगनाथ मेघवाल (40) निवासी नारियाबुजुर्ग थाना गरोठ को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट मंदसोर मे पेश किया।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरी. राजेन्द्र पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ़, उनि. कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भेसोदामंडी, प्रआर गंगाचरण, नरेन्द्र चौधरी चौकी भेंसोदामंडी तथा प्रआर विजय परमार, आरक्षक गौरव कुमार, शौकीन रैगर थाना मल्हारगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।