BIG BREAKING: किसान ने बेची असगंध, फिर पहुंचा कलौंजी मंडी, नीलामी में हुआ व्यस्त, तो बदमाशों ने मारा हाथ, जैकेट से ऐसे गायब किये हजारों रूपए, मायूंस वीरेन्द्र ने लगाई दौड़, यहां की शिकायत, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
किसान ने बेची असगंध, फिर पहुंचा कलौंजी मंडी, नीलामी में हुआ व्यस्त, तो बदमाशों ने मारा हाथ, जैकेट से ऐसे गायब किये हजारों रूपए, मायूंस वीरेन्द्र ने लगाई दौड़, यहां की शिकायत, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में एक बार फिर किसान निराश होते नजर आया है। यहां उपज बेचने की एवज में मिली राशि कोई अज्ञात बदमाश उड़ा ले गया। घटना के बाद मामले की शिकायत किसान ने बघाना थाने में की।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राजगढ़ जिले के ग्राम मांचलपुर निवासी किसान वीरेन्द्र पिता रामचंद्र अपनी असगंध और कलोंजी की उपज लेकर नीमच मंडी पहुंचा। किसान ने पहले असंगध की उपज बेची। जिसकी एवज में उसे 20 हजार रूपए मिले। फिर किसान कलोंजी मंडी पहुंचा।
जहां नीलामी के दौरान उसने अपना जैकेट उतारकर साइड में रखा। इसी दौरान कोई अज्ञात बदमाश आया, और जैकेट सहित उसमे रखे रूपये उड़ाकर ले गया। जब किसान ने देखा, तो रखी हुई जगह पर जैकेट नहीं मिला। इस पर किसान पहले दौड़ता हुआ कृषि उपज मंडी कार्यालय और फिर बघाना थाने पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।
किसान वीरेन्द्र ने बताया कि, असगंध बेचने की एवज में उसे 20 हजार रूपये की राशि मिली थी, जो उसने जैकेट में रखी थी। साथ ही जैकेट में उसका ड्रायवींग लायसेंस और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं जानकारों की माने तो किसान जो जब उपज देने के बाद रूपये मिले थे। उसी समय से उसकी रैकी मंडी परिसर में कोई कर रहा था। फिर जैसे ही किसान ने अपना जैकेट उतारकर रखा, तो अज्ञात बदमाश ने हाथ साफ कर दिया।