BIG NEWS: मंदिर में चोरी करने घुसे, बीच में आया सुरक्षा गार्ड, तो बदमाशों ने किया ऐसा हमला, की हो गई मौत, FIR के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस का एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदिर में चोरी करने घुसे, बीच में आया सुरक्षा गार्ड, तो बदमाशों ने किया ऐसा हमला, की हो गई मौत, FIR के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस का एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदिर में चोरी करने घुसे, बीच में आया सुरक्षा गार्ड, तो बदमाशों ने किया ऐसा हमला, की हो गई मौत, FIR के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस का एक्शन, आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तोडगढ। बीती 03/04.02.2022 की रात्रि को चन्देरिया थाने के सामने हनुमान मन्दिर में अज्ञात बदमाश द्वारा प्रवेश कर गार्ड नरेन्द्र कुमार की हत्या कर मन्दिर में राम लक्ष्मण सीता के मन्दिर का ताला तोड मूर्तियों के चांदी के मुकुट को चुरा ले जाने की वारदात की गई। 

सुचना मिलते ही गार्ड को गंभीर अवस्था में चन्देरिया पुलिस द्वारा हाॅस्पीटल ले जाकर प्राथमिक ईलाज कराया गया। डाॅक्टराे द्वारा गंभीर घायल  नरेन्द्र मेनारिया को ईलाज हेतु उदयपुर रैफर किया। उक्त घटना की रिपोर्ट पुजारी ओमप्रकाश पिता रामनिवास शर्मा निवासी रामपुरा थाना मालपुरा जिला टोंक हाल पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौड़गढ ने पेश की। 

जिस पर थाना चन्देरिया में प्रकरण संख्या 21/22 धारा 458, 380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान कैलाश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया द्वारा शुरु किया। इलाज के दौरान नरेन्द्र मेनारिया पिता कन्हैया लाल मेनारिया निवासी पुनावली थाना निकुंभ की मृत्यु हो गई। घटना मे अनुसंधान प्रारम्भ कर मुल्जिमों की तलाश शुरु की गई। 

घटना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक (मुख्यालय) चित्तौडगढ कैलाश सांदू के सुपरविजन में सीताराम, पुलिस उपअधीक्षक वृताधिकारी गंगरार, कैलाश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया व शिवलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राशमी के नेतृत्व में पुलिसकमिर्यों की टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में शीघ्र खुलासा करने के निदेर्श दिये गए। 

गठित विशेष टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित करते हुवे मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल से आने जाने वाले संभावित रास्तों का गहनता से विश्लेषण किया गया। अनुसंधान के दौरान सामने आये तकनीकी साक्ष्यों व मुखबीर सूचना से बदमाशों द्वारा घटना कारित करना पाया गया। 

जिसके बाद टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व ह्मुमन इन्टेलीजेन्सी का प्रयोग करते हुये आज दिनाकं 09.02.2022 को सूचना पर आरोपीगणों के मिलने के संभावित स्थान गावं खेड़ली थाना साड़ास में सरसों के खेतों के बीच व बनी झोंपड़ीयो मे दबिश दी। इस दौरान घेराबन्दी करते हुए वारदात मे शामिल आरोपीगणों मिठु कंजर निवासी धामनिया, जिला भीलवाडा, पप्पु कंजर निवासी घामनीया जिला भीलवाडा, सत्तु कंजर निवासी खेडली साडास, जिला चित्तौडगढ, देवा कंजर निवासी खेडली साडास जिला चित्तौडगढ को डीटेन किया। 

पुछताछ की गई तो चारों के द्वारा अपने साथी कालु कंजर पिता शंकर कंजर के साथ वारदात करना व घटना में मंदिर में प्रवेश कर गार्ड पर लकड़ी से हमला कर गंभीर घायल करना व मंदिर मे राम, सीता व लक्ष्मण की मुति र्यों से चांदी के मुकुट चुराकर ले जाना स्वीकार किया। 

उक्त चारो को आज दिनांक 09.02.2022 को गिरफ्तार किये गये है। मुल्जिमान से पूछताछ जारी है, प्रकरण में चाेरी गए चाॅदी के मुकुट की बरादमगी के प्रयास जारी है। पूछताछ पर और भी वारदात खुलने की सम्भावना है। सात ही अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। उक्त वारदात के खुलासे में शिवलाल मीणा थाना अधिकारी राशमी राम अवतार थाना चंदेरिया का विशेष योगदान रहा।