OMG ! ये क्या हो गया... पहले जीत का जश्न, खूब उड़े रंग-गुलाल, फिर रिजल्ट में हेराफेरी, छा गई मायूंसी, इस अधिकारी पर गंभीर आरोप...! कारूलाल ने की शिकायत, मामला- ग्राम पालसोड़ा का, किस पद को लेकर थी दौड़, पढ़े ये खबर
ये क्या हो गया... पहले जीत का जश्न, खूब उड़े रंग-गुलाल, फिर रिजल्ट में हेराफेरी, छा गई मायूंसी, इस अधिकारी पर गंभीर आरोप...! कारूलाल ने की शिकायत, मामला- ग्राम पालसोड़ा का, किस पद को लेकर थी दौड़, पढ़े ये खबर
नीमच। बीते दिनों जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के मुस्तैदी के चलते चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीक से सम्पन्न कराया गया। लेकिन इसी चुनावी दंगल के बाद जिले की एक ग्राम पंचायत में गड़बड़ी होने की बात सामने आई। यहां पंच पद की उम्मीदवारी करने वाले प्रत्याशी ने उसके विपक्षी और पीठासीन अधिकारी पर ही आरोप लगाते हुए परिणामों में बड़ा झोलझाल करने की बात कहीं। मामले की प्रत्याशी द्वारा उच्च अधिकारीयों को भी लिखित में शिकायत की गई।
जी हां, हम बात कर रहे है नीमच जिले की ग्राम पंचायत पालसोड़ा की। यहां बीते दिनों हुए चुनावी दंगल के दौरान पंच पद के लिए बबलू उर्फ कारूलाल पिता बाबूलाल ने पावड़ा के चिन्ह पर अपनी दावेदारी की, तो वहीं दूसरी और बृजमोहन पिता बाबूलाल ने सिढ़ियों के निशान पर अपनी उम्मीदवारी पेश की। इन दोनों के साथ कई और प्रत्याशी भी मैदान में उतरे, और अपना दम-खम दिखाया, लेकिन धरातल पर इन दोनों की प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला होने की बात सामने आई।
फिर एकाएक मतदान का सिलसिला शुरू हुआ, और मतदान होने के बाद उसके परिणाम भी सामने आ गए, इसी के बाद ग्राम पंचायत पालसोड़ा की चौपालों पर इन दोनों के नामों की चर्चाएं जोरों पर होने लगी। फिर एक दिन ऐसा भी आया कि, प्रत्याशी बबलू ने एसडीएम कार्यालय में लिखित में शिकायत और याचिका लगाई।
दसअसल, प्रत्याशी कारूलाल उर्फ बबलू का कहना है कि, मतदान के बाद सामने आए परिणामों में उन्हें कुल 137 वोट मिले। जबकि विपक्षी प्रत्याशी बृजमोहन को कुल 37 वोट ही मिल पाएं, लेकिन मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी रामेश्वर बोरिवाल द्वारा परिणामों को लेकर चस्पा की गई सूची में बड़ा झोलझाल किया गया, और प्रत्याशी कारूलाल के वोटों की जगह विपक्षी बृजमोहन को मिले वोटों को लिखा, और बृजमोहन को मिले वोटों की जगह कारूलाल के वोटों को लिखा। यानी कुल मिलाकर कारूलाल का कहना है कि, पीठासीन अधिकारी रामेश्वर बोरिवाल ने वोटों में उलटफेर करते हुए बड़ा झोलझाल किया।
कारूलाल उर्फ बबलू ने बताया कि, इस पूरे मामले की लिखित शिकायत और याचिका दायर की। यह शिकायत उसने न्यायालय एवं उपखंड अधिकारी को की है। कारूलाल ने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ यह आरोप लगाएं है। अब इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई है, और सच्चाई है भी या नहीं.... यह जांच का विषय है। फिलहाल कारूलाल की और से शिकायते की गई है। अब इसकी जांच उच्च अधिकारियों के निर्दशन में ही होगी, और जांच के बाद ही परिणामों की असल स्थिति सामने आ पाएगी।
गांव में भी मना जश्न-
कारूलाल ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, मेरी जीत पंच के पद पर तय थी। साथ ही ग्रामीणों को भी यह विश्वास था कि, मैं ही इस पद पर विजयी रहूंगा। इसी कारण चुनावी परिणाम से पहले ग्रामीणों ने जश्न मनाया, और मुझे भी गुलाल और रंगों से रंग दिया, ढोल-ढमाकों की आवाजे सुनाई देने लगी। लेकिन जब परिणाम सामने आए, तो जिन भी ग्रामीणों में उत्साह नजर आ रहा था। उन सभी के चैहरे पर मायूंसी छा गई।