HAPPY HOLI : कलेक्टर चंद्रा एवं एसपी जायसवाल ने दी होली पर्व की बधाई, जिलेवासियों से की ये अपील, पढ़े खबर
कलेक्टर चंद्रा एवं एसपी जायसवाल ने दी होली पर्व की बधाई

नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारीगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा, कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर जिले में प्रेम व भाईचारे तथा शांति एवं सदभाव की परम्परा बरकरार रखें।