APRADH: मकान की नींव भरने को लेकर किया था जानलेवा हमला, फिर हुआ फरार, अब मनासा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी बदमाश, पढ़े खबर
मकान की नींव भरने को लेकर किया था जानलेवा हमला, फिर हुआ फरार, अब मनासा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी बदमाश, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं मनासा प्रभारी एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के. एल. के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में फरार एक ईनामी बदमाश को पकडऩे में सफलता हासिल की।
गौरलतब है कि दिनांक 09.05.2022 को ग्राम सुण्डी में मकान की नींव भरने की बात को लेकर ग्राम सुण्डी में आरोपी लक्ष्मण पिता जस्सा, कैलाश पिता जस्सा, ज्ञानसिंह पिता जस्सा, कम्पोटर पिता जस्सा, सूरजमल पिता हजारी व नैना पिता हजारी बंजारा निवासीगण सुण्डी के द्वारा रामचंद्र पिता मांगीलाल बंजारा, हरलाल बंजारा, बंशीलाल बंजारा, लक्ष्मण बंजारा आदि के साथ जान से मारने की नियत से पत्थरों व कुल्हाड़ी आदि से हमला किया गया था।
बाद में फरियादी कैलाश पिता मांगीलाल बंजारा निवासी सुण्डी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 234 /09.05.2022 धारा 323, 294, 307, 336, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। तथा विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 325 भादवि का ईजाफा किया गया।
यह कि प्रकरण में आरोपी लक्ष्मण पिता जस्सा, कैलाश पिता जस्सा, ज्ञानसिंह पिता जस्सा, कम्पोटर पिता जस्सा व नैना पिता हजारी बंजारा निवासीगण सुण्डी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व आरोपी सूरजमल पिता हजारी जो की घटना दिनांक से फरार था।
जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस कप्तान द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। जिसे आज दिनांक 07.06.2022 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। उक्त कार्यवाही सउनि. भोपालसिंह सिसोदिया, प्रआ. विजय गुनेरा, लालसिंह मीणा, आर. तेजसिंह, लौकेश चौधरी द्वारा की गई।