NEWS: जैन मुनि की हत्या की लेकर पिपलीयामंडी में प्रदर्शन, समाजजनो ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, उच्च स्तरीय जांच सहित आरोपियों को कड़ी सजा देने की करी मांग, पढ़े खबर
जैन मुनि की हत्या की लेकर पिपलीयामंडी में प्रदर्शन,
पिपलियामंडी: सकल जैन समाज ने आज नगर बंद रखकर दोहपर 2:30 बजे पिपलियामंडी गांधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। और मल्हारगढ़ तहसीलदार संजय मालविय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सकल जैन समाज के अरिहंत जैन ने बताया कि कर्नाटक में पिछले दिनो जैन मुनि आचार्य श्री की नृशंस हत्या की गई है। जिस पर हमने आज गांधी चौराहा पर दो मिनिट का मोन रखा। और तहसीलदार मल्हारगढ़ को ज्ञापन सौपा है। वही इस घटना का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। वंही हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना के पीछे कौन है इस बात खुलासा हो पाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
इस दौरान अजय कीमती,सुरेंद्र जैन,राजेन्द्र जैन,प्रकाश जैन,मानसिंह माछोपुरिया,सुनील देवरिया,निर्मलजैन,भारतसिंहसोनगरा,अर्पितपितलिया,पंकजजैन,दिनेशबंबोरिया,जितेंद्रजैन,सुनीलघाटिया,लोकेशकराड़ा,संदीपगर्ग,ज्ञानमलपितलिया,गोरधननाथयोगी,लालागायरी (रिछा),कमलेश जैन,शुभम जैन,अमन जैन सहित अनेक जैन समाजजन और नगरवासी मौजूद रहे।