BREAKING NEWS : शहर सहित आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में पहुंचा सर्व समाज, जैन मुनि की हत्या के विरोध में नारे लिख, हाथो में लिए पोस्टर,फिर इन मार्गो से निकाली मौन रैली, ज्ञापन सोप करी सख्त कार्रवाई की मांग,पढ़े खबर

शहर सहित आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में पहुंचा सर्व समाज,

BREAKING NEWS : शहर सहित आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में पहुंचा सर्व समाज, जैन मुनि की हत्या के विरोध में नारे लिख, हाथो में लिए पोस्टर,फिर इन मार्गो से निकाली मौन रैली, ज्ञापन सोप करी सख्त कार्रवाई की मांग,पढ़े खबर

नीमच: देशभर के सकल जैन समाज जनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। हत्या के विरोध में आज नीमच के सकल जैन समाज द्वारा एक विशाल मौन रैली निकाली गई। जिसमें नीमच शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों के साथ सर्व समाज के लोग पहुंचे।

इस रैली की शुरुआत भारत माता चौराहा 40 नंबर विद्युत केंद्र से हुई जो कमल चौक,फवाराचोक,नयाबाजार,घंटाघर सराफा बाजार, तिलक मार्ग, पुस्तक बाजार होते हुए पुनः 40 नंबर पहुंची। वंहा इस रैली का समापन किया गया।

इसमें जैन समाज के पुरुष महिला नवयुवक बालक बालिकाए,विभिन्न मंडल एव जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में अन्य समाज के लोग भी सम्मिलित हुए। जो अपने हाथों में पोस्टर बैनर लिए हुए थे। इन पोस्टरों में जैन मुनि की हत्या के विरोध में नारे लिखे हुए थे। इन्होने घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज कराकर अपने व्यवसाय को दोपहर 2:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखकर जैन एकता का परिचय दिया गया।

इस अवसर पर सकल जैन समाज एवं सर्व समाज के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक के राज्यपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री व देश के समस्त मुख्यमंत्रियों के नाम तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जैन संतो की सुरक्षा दिए जाने और सन्त की निर्मम हत्या को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, बीजेपी जिलाअध्यक्ष पवन पाटीदार, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष अनिल चौरसिया, उमराव सिंह गुर्जर, आदि समाजजन भी उपस्थित रहे।