ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, पिपलियामंडी क्षेत्र में कांग्रेस का जनसंपर्क, दिग्गज नेता हुए शामिल, फिर पलटा पासा, इन्होंने छोड़ा भाजपा का दामन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, पिपलियामंडी क्षेत्र में कांग्रेस का जनसंपर्क, दिग्गज नेता हुए शामिल, फिर पलटा पासा, इन्होंने छोड़ा भाजपा का दामन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, पिपलियामंडी क्षेत्र में कांग्रेस का जनसंपर्क, दिग्गज नेता हुए शामिल, फिर पलटा पासा, इन्होंने छोड़ा भाजपा का दामन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मन्दसौर। भाजपा के कुशासन से जनता त्रस्त व परेशान हो चुकी है। प्रदेश में हो रहें त्रि-स्तरिय पंचायत चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिल रहा है, मन्दसौर जिले में भी कांग्रेस का परचम लहरा रहा है। उक्त बात कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने शनिवार को जिला पंचायत के वार्ड- 02 के कांग्रेस से अधिकृत उम्मीदवार अनुसुईया पाटीदार व जनपद पंचायत के वार्ड- 13 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार यश पिता दिलीप गुप्ता के समर्थन में गांव बादरी, रिच्छा, लिम्बावास, लसूड़िया राठौर, तुरीकिया में मतदाताओं को संबोधित करते हुवे कहीं।

उन्होंने कहां कि, क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया, और वह झूठी वाहवाही लेने का कार्य कर रहे है। उनके इर्द-गिर्द रहने वाले पदाधिकारी मलाई खा रहें  है, उनका यही विकास है। मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहां कि, सत्रह माह की कमलनाथ की सरकार में गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी मध्यम वर्गीय खुशहाल थे। भाजपा के शासन में मंहगाई से आमजन त्रस्त है, मतदाता आज इसलिए कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते है, क्योकि कांग्रेस हमेशा सभी वर्ग को साथ लेकर चलती है।

यह भाजपा छोड़... कांग्रेस में हुए शामिल- 

जनसंपर्क के दौरान रिच्छा के युवा कृष्णा सिंह, सुरेंद्र सिंह और सागर सिंह ने अपने साथियों सहित कांग्रेस में  सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल बोराना ने पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत भी किया।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह चौहान, मोहनलाल गुप्ता, अनिल बोराना, रघुवीर सिंह सोनगरा, जसवंत सिंह सरोत, सतीश, रामप्रसाद फर्किया पाटीदार, वीरेंद्र सिंह तुरकिया, शंकर सिंह, दिलीप गुप्ता, मोडीराम धनगर, गोविंद सिंह, किशन सिंह और राजू गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।