BIG NEWS : ग्राम हरवार में धूमधाम से मनाई जलझूलनी ग्यारस, इन्होंने निकाली भव्य शोभायात्रा, गूंजे सांवरिया सेठ के जयकारे, उमड़ा आस्था का सैलाब, पढ़े खबर

ग्राम हरवार में धूमधाम से मनाई जलझूलनी ग्यारस

BIG NEWS : ग्राम हरवार में धूमधाम से मनाई जलझूलनी ग्यारस, इन्होंने निकाली भव्य शोभायात्रा, गूंजे सांवरिया सेठ के जयकारे, उमड़ा आस्था का सैलाब, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

जीरन। जलझुलनी ग्यारस का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। उसी क्रम मे गांव हरवार में जहां पहले श्रीराम मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने की बोली लगी। ध्वजा चढ़ाने का लाभ लोभचंद सनवार परिवार ने 51 हजार रुपये की बोली लगाकर प्राप्त किया। ध्वजारोहण के बाद ठाकुर का रेवाण गांव के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।

ढोल-नगाड़ों की गूंज, डीजे पर भजनों की धुन और रंग-बिरंगी गुलाल के बीच भक्त झूमते नजर आए। गुलाल उड़ा, भक्त झूमे,  संग बजा नगाड़ा… ग्यारस के मेले में हर दिल हुआ सांवरिया सेठ का प्यारा। पालकी में विराजमान ठाकुर जब जयकारों के बीच बड़ी तलैया पहुंचे, तो पुजारी प्रहलाद दास बैरागी ने विधि-विधान से ठाकुर को तीन डुबकी लगवाकर स्नान कराया। इसके बाद आरती हुई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

गांव की धर्मालु महिला, पुरुष और बच्चे इस आयोजन में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। जहां-जहां पग धरे ठाकुर जी ने, वहां-वहां बिखरी आस्था की बयार… भक्ति से सराबोर हो उठा हरवार। विशेष विमान को बाद में बाहला बालाजी मंदिर लाया गया, और वहां देर रात तक भजन-कीर्तन गूंजते रहे। श्रीराम मंदिर में बाल गोपाल को पालने में विराजमान कराया गया और पूरे गांव ने भक्ति का अनोखा नजारा देखा। बीच-बीच में इंद्रदेव भी प्रसन्न होते दिखे।