NEWS : स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग, जागरूकता रैली निकाली, तो यहां नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन, पिपलियामंडी की जनता को दिया बड़ा संदेश, पढ़े खबर
स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। कबीर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सोमवार को नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने नगर के मुख्य मार्गो पर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक भी किया, रैली में बच्चों के हाथों में नशे के विरुद्ध तंबाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा, तंबाकू कैंसर बनकर आपको खा जाता है, गुटके खाओ बीमारी लाओ, नशा एक अभिशाप है, नशा छोड़ो, छोड़ो सिगरेट शराब धूम्रपान इसे बर्बाद होता है इंसान, आपका धूम्रपान आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है के स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद पिपलियामंडी द्वारा स्कूल के माध्यम से नशा मुक्ति आंदोलन के साथ हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कैंपेन के अंतर्गत नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन तथा नोडल अधिकारी राजेश उपाध्याय द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का आभार नगर परिषद के उपाध्यक्ष भरत सिंह सोनगरा द्वारा किया। कार्यक्रम में स्वच्छता शहर ब्रांड एंबेसडर सुनील देवरिया, सहित पार्षद, नप कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे।