NEWS : ग्राम कनावटी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित, विशेषज्ञों ने की निःशुल्क जांच, दिया उचित परामर्श, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ, पढ़े खबर
ग्राम कनावटी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित
नीमच। वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अधिष्ठाता डॉ. अरविंद घनघोरिया एवं सीएमएचओ डॉ. दिनेश प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया। इसमें लाभार्थियों का न सिर्फ निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। अपितु स्वस्थ्य जीवन यापन तथा रोगों से बचने के उपाय भी बताए। कैंप में प्रमुख रूप से कम्युनिटी मेडिसिन विभागअध्यक्ष डॉ. आदित्य एस बेरड़, डॉ. रेणु वाघमारे, डॉ. चेतन कुमार शर्मा, डॉ. जगमोहन धाकड़, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. विनय वर्मा (फिजिशियन), डॉ. मनीष यादव, डॉ. नरेश बैरवा, डॉ. शिवानी सोलंकी, डॉ. अरबाज, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अमित डॉ अनिकेत, डॉ. अंकित, सीएचओ किशन जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कैंप कनावटी ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कनावटी ग्राम पंचायत परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा, जिसमे विशेष रूप से सरपंच सोनू कुमार सेन एवं भागीरथ प्रजापति का सहयोग रहा एवं आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा। जिसमे जनमानस लाभान्वित हुए। संयंमित आहार, नियमित व्यायाम एवं बीमारी से उसकी रोकथाम इस कैंप का उद्देश्य रहा, शिविर में 150 से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया, ये जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. चेतन कुमार शर्मा एवं डॉ निशांत गुप्ता ने दी।