NEWS: हनुमान मंदिर का, जीर्णोद्धार, ग्राम सेमली में भव्य श्रीराम कथा, आज मनाया रामलला का जन्मोत्सव, पढ़े खबर

हनुमान मंदिर का, जीर्णोद्धार

NEWS: हनुमान मंदिर का, जीर्णोद्धार, ग्राम सेमली में भव्य श्रीराम कथा, आज मनाया रामलला का जन्मोत्सव, पढ़े खबर

मल्हारगढ़। सत्यवादी हरिश्चंद की तरह  सत्य के पथ पर चलो। सुर्य वंश मे गंगाजी का अवतरन हुआ भारत सम्मृद्ध हुआ। विश्व में अनेक नदिया लेकिन गंगा भारत मे ही आई। क्योकी यहा राम आये। कृष्ण आये। आज राम लला मन्दिर मे आ रहे हे। भारत के जन जन मे श्री राम के आदर्श अपनाये यह बात बाल संत सुधीर जी नागर ने शुक्रवार को मल्हारगढ़ तहसील के सेमली मे कही  बालसंत नागर ने कहीं। 

राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है। सुधीर नागर ने कहा कि, राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठ द्वारा श्रृंगी ऋषि से शुभ पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाते है। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर राजा दशरथ को खीर प्रदान करते हैं। जिसके बाद राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर देते है। उस खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है