NEWS: पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में फैली गंदगी, अव्यवस्थाओं का आलम, समस्याओं का समाधान करने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में फैली गंदगी, अव्यवस्थाओं का आलम, समस्याओं का समाधान करने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

NEWS: पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में फैली गंदगी, अव्यवस्थाओं का आलम, समस्याओं का समाधान करने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। कृषि उपज मंडी में कई असुविधाओं और मंडी परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। जिसे लेकर के सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने मल्हारगढ़ एसडीएम मुकेश कुमार शर्मा को ज्ञापन दिया और उनसे चर्चा की। 

ज्ञापन देते हुए बताया कि, कृषि उपज मंडी में साफ-सफाई समय से नही होने से परिसर में गंदगी फैली हुई है।  साथ ही मंडी परिसर में बने शेड में जगह-जगह व्यापारियों का माल पड़ा हुआ है। जिससे बाहर से आने वाले किसानों की उपज रखने और उनकी फसल को नीलाम करने में असुविधा हो रही है। 

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रंजीत सिंह शक्तावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, मल्हारगढ़ मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल ढाका, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, जनपद सदस्य कमलेश पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन नाथ योगी, भाजपा मंडल मंत्री अनिल गोयल और मुकेश सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि किसान मौजूद रहें।