BIG NEWS : अब पुलिस, आर्मी, CRPF और होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का होगा समाधान, विशेष जनसुनवाई शिविर इस दिन, कलेक्टर चंद्रा करेंगे अध्यक्षता, पढ़े खबर
अब पुलिस, आर्मी, CRPF और होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का होगा समाधान

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ, होमगार्ड आदि के भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों की समस्याओ के निराकरण हेतु विशेष जनसुनवाई शिविर के आयोजन जिला मुख्यालय पर 26 मार्च को किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ने बताया कि, प्रायः यह देखने मे आता है कि पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ, होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिको की राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत एवं अन्य विभागो से संबंधित विभिन्न समस्याएं रहती है।
अतः जिला प्रशासन द्वारा संबंधित समस्यायों के त्वरित निराकरण हेतु 26 मार्च 2025 बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक विशेष जनसुनवाई शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित होकर सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जिले के पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के वर्तमान में कार्यरत सैनिक और भूतपूर्व सैनिक इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।